फरीदाबाद में देसी कट्टे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई साल पहले अपने साथियों की मदद से सरकारी पानी के बूस्टर पम्प के चौकीदार और उनके पिता को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी यहां लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर और चौकीदार से 5 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
लूट के फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी श्यामवीर की टीम ने गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद में लूट की वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी कपिल पलवल के गांव घहलब का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी और देसी कट्टे के दम पर पिछले वर्ष 25 अप्रैल की रात को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें : फरीदाबाद में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला: 2 आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे से की थी फायरिंग
चौकीदार की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस थाना सेक्टर 58 में लूट और अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ के बस स्टैंड एरिया से गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की रात को गांव भनकपुर से खदावली रोड पर बने सरकारी पानी के बूस्टर पम्प पर लूट की वारदात की थी.
पढ़ें : यमुनानगर में फायरिंग मामला: नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
आरोपी चौकीदार और उसके पिता को बंधक बनाकर आरोपी देसी कट्टे के दम पर ट्रांसफार्मर से कॉपर और चौकीदार से रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी कपिल इससे पहले भी पलवल में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. फरीदाबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया. फरीदाबाद में लूट के इस मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.