फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद में बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. खबर है कि वडोदरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा (road accident in faridabad) हो गया. यहां डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. जिसपर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि तिगांव पुल पर काफी तेज गति से डंपर निकल रहा था.
तभी वहां से गुजर रहा एक स्कूटी सवार बुजुर्ग इस डंपर की चपेट में आ गया. जिसमें स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन मौके पर खड़े लोगों ने ड्राइवर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार इस तरीके के डंपर आपको फरीदाबाद की रोड ऊपर गुजरते हुए दिखाई देंगे. जिनके पास ना तो पूरे कागजात होते हैं और ना ही ट्रेंड ड्राइवर इन्हें चलाते हैं. जिसके चलते आए दिन इस तरीके के हादसे सड़कों पर होते रहते हैं. लिहाजा पुलिस को इस तरीके के डंपर चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आए दिन होने वाले हादसों पर लगाम लग सके.