फरीदाबाद: हर पिता का अरमान होता है कि वो अपनी बेटी को घर से डोली में बैठाकर विदा करें. फरीदाबाद के वार्ड 5 (faridabad ward 5) निवासी राजवीर सिंह का यह सपना पूरा होगा या नहीं, इसको लेकर संशय बना हुआ है. उनकी बेटी की शादी 2 दिसंबर को होनी है लेकिन बारात घर तक नहीं पहुंच सकती. दरअसल, जहां राजवीर का घर है, उसके चारों और गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है. ऐसे में अब उनकी दूसरी बेटी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री (Request to Haryana Chief Minister) से मदद मांगी है. जिससे बारात घर तक आ सके.
शहर के वार्ड 5 निवासी राजवीर सिंह की बेटी बरखा की शादी 2 दिसंबर को है. शादी के कार्ड छप गए हैं और रिश्तेदारों को भी बांट दिए हैं. घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही है. लेकिन राजवीर और उनका परिवार बारात के घर तक पहुंचने को लेकर चिंतिंत है. क्योंकि उनके घर के चारों तरफ गंदा पानी जमा हुआ है. पिछले दो वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
पढ़ें: मामूली झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अब उनकी बहन पूनम ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) से इस समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है. आपको बता दें कि दो वर्ष पहले भी वार्ड नंबर 5 की एक बेटी की शादी में यही परेशानी आई थी. इस पर उसने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी थी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्था कराई. इस घटना के 2 वर्ष बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ. यही कारण है कि बरखा की बारात को लेकर पूरा परिवार परेशान है.