ETV Bharat / state

आदेशों के बाद भी फरीदाबाद में नहीं शुरू हुआ रजिस्ट्री का काम

फरीदाबाद में अबतक जमीन की रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं हो पाया है. कर्मचारियों को नए सॉफ्टवेयर की जानकारी नहीं है. जिस वजह से वो सिस्टम पर काम नहीं कर पा रहे हैं.

registry not started in faridabad  yet
आदेशों के बाद भी फरीदाबाद में नहीं शुरू हुआ रजिस्ट्री का काम
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:26 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की ओर से 1 सितंबर से रजिस्ट्री दोबारा से शुरू करने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद ज्यादातर जिलों में नए सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है, लेकिन अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां अभी तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से लोग रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौटने को मजबूर हैं.

सरकार द्वारा अपडेट कराए गए सॉफ्टवेयर की पूर्ण जानकारी नहीं होने के चलते कर्मचारी रजिस्ट्रार कार्यालय में आ तो रहे हैं, लेकिन वो कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा कब तक रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है. कर्मचारियों का मानना है कि जब तक उनको सॉफ्टवेयर के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं मिलेगी तब तक वो कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं.

आदेशों के बाद भी फरीदाबाद में नहीं शुरू हुआ रजिस्ट्री का काम

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान की गई रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की आशंका के चलते राज्य सरकार ने फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत अन्य जिलों में 21 जुलाई तक हुई रजिस्ट्री की जांच कराने के नाम पर 22 जुलाई से रजिस्ट्री बंद कर दी थी. साथ ही गड़बड़ियों को रोकने के लिए वेब हरसिल सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की योजना बनाई थी. सरकार ने सिस्टम को अपडेट तो कर दिया, लेकिन 1 महीना 10 दिन बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं की जा सकी. जिससे रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है.

दरअसल, सरकार की ओर से जो सॉफ्टवेयर अपडेट कराया गया है, उसमें किस तरह से दस्तावेज अपलोड होने हैं और किस तरह से उसको ऑपरेट किया जाना है. इसकी जानकारी रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों को नहीं है. ना ही उनको किसी प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके चलते वो रजिस्ट्री करने में असमर्थ हैं.

ये भी पढ़िए: प्रदेश में आज से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री फिर से शुरू हुई

प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फरीदाबाद की सभी तहसीलों और उप तहसीलों, जिनमें फरीदाबाद, बड़खल, बल्लभगढ़, मोहना, दयालपुर ,धौज, गोछी और तिगांव शामिल हैं. इनमें 27 अप्रैल से लेकर 21 जुलाई तक 4000 से ज्यादा रजिस्ट्री हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि फरीदाबाद की अवैध कॉलोनियों में बड़ी संख्या में रजिस्ट्री कराई गई. अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ये खेल किया गया. राज्य सरकार इन सभी की जांच कर रही है.

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की ओर से 1 सितंबर से रजिस्ट्री दोबारा से शुरू करने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद ज्यादातर जिलों में नए सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है, लेकिन अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां अभी तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से लोग रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौटने को मजबूर हैं.

सरकार द्वारा अपडेट कराए गए सॉफ्टवेयर की पूर्ण जानकारी नहीं होने के चलते कर्मचारी रजिस्ट्रार कार्यालय में आ तो रहे हैं, लेकिन वो कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा कब तक रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है. कर्मचारियों का मानना है कि जब तक उनको सॉफ्टवेयर के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं मिलेगी तब तक वो कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं.

आदेशों के बाद भी फरीदाबाद में नहीं शुरू हुआ रजिस्ट्री का काम

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान की गई रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की आशंका के चलते राज्य सरकार ने फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत अन्य जिलों में 21 जुलाई तक हुई रजिस्ट्री की जांच कराने के नाम पर 22 जुलाई से रजिस्ट्री बंद कर दी थी. साथ ही गड़बड़ियों को रोकने के लिए वेब हरसिल सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की योजना बनाई थी. सरकार ने सिस्टम को अपडेट तो कर दिया, लेकिन 1 महीना 10 दिन बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं की जा सकी. जिससे रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है.

दरअसल, सरकार की ओर से जो सॉफ्टवेयर अपडेट कराया गया है, उसमें किस तरह से दस्तावेज अपलोड होने हैं और किस तरह से उसको ऑपरेट किया जाना है. इसकी जानकारी रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों को नहीं है. ना ही उनको किसी प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके चलते वो रजिस्ट्री करने में असमर्थ हैं.

ये भी पढ़िए: प्रदेश में आज से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री फिर से शुरू हुई

प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फरीदाबाद की सभी तहसीलों और उप तहसीलों, जिनमें फरीदाबाद, बड़खल, बल्लभगढ़, मोहना, दयालपुर ,धौज, गोछी और तिगांव शामिल हैं. इनमें 27 अप्रैल से लेकर 21 जुलाई तक 4000 से ज्यादा रजिस्ट्री हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि फरीदाबाद की अवैध कॉलोनियों में बड़ी संख्या में रजिस्ट्री कराई गई. अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ये खेल किया गया. राज्य सरकार इन सभी की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.