फरीदाबाद: 'कैसे पढ़ेंगी बेटियां, कैसे बचेंगी बेटियां', ये हम नहीं, एक 12 साल की मासूम रेप पीडिता की मां मौजूदा सरकार से सवाल कर रही है, जिसके बाद से उसकी बेटी ने स्कूल जाना छोड दिया है.
जी हां, 12 साल की मासूम के साथ लगभग एक महीने पहले उसी के 22 वर्षीय पड़ोसी ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से पीड़ित परिवार इसकी शिकायत संबंधित थाने से लेकर, महिला थाना, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर, जिला उपायुक्त और यहां तक कि सीएम विंडो पर भी कर चुका है, लेकिन अभी तक उसकी मासूम बेटी को कहीं कोई इंसाफ नहीं मिल सका है.
इतना ही नहीं, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नतीजतन पीड़ित परिवार ने धमकी दी है कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हमारे पास पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा'.
वहीं जब इस मामले में पुलिस प्रवक्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना में FIR दर्ज की जा चुकी है और आरोपी की धर- पकड़ के लिए जगह-जगह छपेमारी भी की जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फिलहाल बंद जा रहा है, जिसके चलते उसकी लोकेशन मिलने में काफी दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि इस घटना के मद्देनजर पीड़िता का इल्जाम है कि बीती 25 जनवरी को पड़ोस में ही रहने वाले 22 साल के शाहिद नाम के युवक ने, उनकी मासूम बेटी के साथ रेप की इस घटिया करतूत को अंजाम दिया था.