फरीदाबाद: महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया की टीम ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वाहिद उर्फ मोनू है जो यूपी के हापुड़ का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने फरीदाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. (Rape accused arrested in Faridabad)
पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी परचून की दुकान है और कई बार वह दुकान पर बैठती है. दिसंबर 2020 में आरोपी फरीदाबाद में किसी शादी में आया था जहां वह उसकी दुकान पर आया और बहाने से उसका फोन नंबर लेकर चला गया जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ फोन पर बातचीत करना शुरू कर दी और उनकी दोस्ती हो गई. इसके पश्चात आरोपी जनवरी 2021 में उनके घर पर आया और उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके पश्चात अगस्त 2022 में भी आरोपी इसी प्रकार फिर घर पर आया और उसने फिर से युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
युवती ने जब उससे शादी के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया और यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. युवती ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की जिसके पश्चात थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर रेड डाली लेकिन आरोपी हर बार बचता रहा.
मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए महिला थाना की टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को 21 दिसंबर को बड़खल मेट्रो के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर गलत नियत के साथ युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ पूरी होने के पश्चात उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. (Rape Case in faridabad)
ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के दोनों दोषियों को अदालत ने सुनाई 25 साल की कैद, 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया