ETV Bharat / state

फरीदाबाद: सड़क हादसे में मरे इंजीनियर के परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

बीते दिनों एक सड़क हादसे में सचिन नाम के इंजीनियर की मौत हो गई थी. अब सचिन के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

protest of dead engineer sachin kumar family in faridabad
फरीदाबाद: सड़क हादसे में मरे इंजीनियर के परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 2:32 PM IST

फरीदाबाद: सड़क दुर्घटना में इंजीनियर सचिन कुमार की मौत से नाराज परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक इंजीनियर के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक पूरी सड़क खुदी पड़ी है. जिस वजह से रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि आए दिन हादसे का शिकार होकर कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर गड्ढे नहीं होते तो सचिन की जान नहीं जाती है. ऐसे में वो मांग करते हैं कि प्रशासन की तरफ से सचिन के माता-पिता को मुआवजा दिया जाए.

फरीदाबाद: सड़क हादसे में मरे इंजीनियर के परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर सामाजिक संगठनों को अपना समर्थन दिया और प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़िए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

बता दें कि बीते दिनों जनता कॉलोनी के रहने वाले सचिन किसी काम से हार्डवेयर चौक से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वो प्याली चौक पर पहुंचे तो सड़क खराब होने के कारण वो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सड़क खराब होने की वजह से सचिन हादसे का शिकार हुए.

फरीदाबाद: सड़क दुर्घटना में इंजीनियर सचिन कुमार की मौत से नाराज परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक इंजीनियर के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक पूरी सड़क खुदी पड़ी है. जिस वजह से रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि आए दिन हादसे का शिकार होकर कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर गड्ढे नहीं होते तो सचिन की जान नहीं जाती है. ऐसे में वो मांग करते हैं कि प्रशासन की तरफ से सचिन के माता-पिता को मुआवजा दिया जाए.

फरीदाबाद: सड़क हादसे में मरे इंजीनियर के परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर सामाजिक संगठनों को अपना समर्थन दिया और प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़िए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

बता दें कि बीते दिनों जनता कॉलोनी के रहने वाले सचिन किसी काम से हार्डवेयर चौक से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वो प्याली चौक पर पहुंचे तो सड़क खराब होने के कारण वो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सड़क खराब होने की वजह से सचिन हादसे का शिकार हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.