फरीदाबाद: पेयजल की आपूर्ति ना होने, गंदे पानी के आने से गटर जाम होने जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इसे लेकर स्थानीय पार्षद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले काफी समय से ये मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं और इसी को लेकर आज इनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इलाके के पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. वही गलियों में सीवर का गंदा पानी जमा है. जिसकी शिकायत वो कई बार स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना का कहर, मंगलवार को मिले 71 पॉजिटिव केस
आदर्श कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि अब अगर प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली, तो वो सड़कों पर उतरकर रोज प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि आदर्श कॉलोनी में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब समस्या का समाधान करता है.