ETV Bharat / state

फरीदाबाद के इस निजी स्कूल ने अगले तीन महीने की फीस की माफ - faridabad coronavirus

फरीदाबाद के एक निजी स्कूल ने अगले तीन महीने की फीस ना लेने का फैसला लिया है. स्कूल प्रबंधन ने सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए ये फैसला लिया है.

फरीदाबाद के इस निजी स्कूल ने अगले तीन महीने की फीस की माफ
फरीदाबाद के इस निजी स्कूल ने अगले तीन महीने की फीस की माफ
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:53 PM IST

फरीदाबाद: संकट की इस घड़ी में सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित निजी स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल में आने वाले नए बच्चों के लिए अप्रैल सहित मई और जून की फीस माफ कर दी है.

इन 3 महीनों की फीस के अलावा इन तीन महीनों के ट्रांसपोर्ट चार्ज और एनुअल चार्ज को भी स्कूल की तरफ से माफ किया गया है. वहीं स्कूल में दाखिला करा चुके नए बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं, जिसके लिए स्कूल की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

स्कूल प्रबंधक विकास गोसाई ने बताया की सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होंने अपने स्कूल में दाखिला कराने वाले नए बच्चों की 3 महीने की फीस माफ की है. उन्होंने कहा की लॉकडाउन से पहले जो बच्चे हमारे पास दाखिले के लिए इंक्वायरी करने आ रहे थे अब उन बच्चों के दाखिले नि:शुल्क ऑनलाइन विभिन्न दस्तावेजों के साथ कराए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा की आज कोरोना वायरस की वजह से हर जगह वित्तीय संकट है. ऐसे में गरीब परिवार अपने बच्चों की फीस जमा कराने में असमर्थ हैं, क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में बच्चों की मदद करने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है.

फरीदाबाद: संकट की इस घड़ी में सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित निजी स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल में आने वाले नए बच्चों के लिए अप्रैल सहित मई और जून की फीस माफ कर दी है.

इन 3 महीनों की फीस के अलावा इन तीन महीनों के ट्रांसपोर्ट चार्ज और एनुअल चार्ज को भी स्कूल की तरफ से माफ किया गया है. वहीं स्कूल में दाखिला करा चुके नए बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं, जिसके लिए स्कूल की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

स्कूल प्रबंधक विकास गोसाई ने बताया की सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होंने अपने स्कूल में दाखिला कराने वाले नए बच्चों की 3 महीने की फीस माफ की है. उन्होंने कहा की लॉकडाउन से पहले जो बच्चे हमारे पास दाखिले के लिए इंक्वायरी करने आ रहे थे अब उन बच्चों के दाखिले नि:शुल्क ऑनलाइन विभिन्न दस्तावेजों के साथ कराए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा की आज कोरोना वायरस की वजह से हर जगह वित्तीय संकट है. ऐसे में गरीब परिवार अपने बच्चों की फीस जमा कराने में असमर्थ हैं, क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में बच्चों की मदद करने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.