फरीदाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड (vikas chaudhary murder case) में फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य शूटर को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सज्जन उर्फ गोलू है, जो शार्प शूटर है. पुलिस के मुताबिक इसी ने ही विकास चौधरी को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी थी. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम शार्प शूटर सज्जन को क्राइम ऑफ सीन पर लेकर पहुंची.
आरोपी सज्जन ने पुलिस को अपना गुनाह कबूलते हुए मर्डर की पूरी कहानी बताई. इस हत्याकांड के मुख्य शूटर सज्जन उर्फ गोलू ने सीन ऑफ क्राइम पर बताया कि जिम से लगभग 50 मीटर दूर उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी. जैसे ही विकास जिम से लौटकर अपनी कार में बैठा तो आरोपी भाग कर विकास की कार तक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कार के सामने से गोली सज्जन उर्फ गोलू ने ही चलाई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद शार्प शूटर अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए.
इस पूरे मामले में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बदमाश कौशल को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया था. अभी तक मुख्य शार्प शूटर सज्जन पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. वीरवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सज्जन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद शुक्रवार को सज्जन को सीन ऑफ क्राइम पर लाया गया. जहां सज्जन ने वारदात की पूरी प्लानिंग को बताया कि कहां उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी और कैसे विकास चौधरी को मौत के घाट उतारा.
कब और कैसे हुई थी हत्या? वीरवार, 27 जून 2019 की सुबह फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी (vikas chaudhary murder case latest news) पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की गई. सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. इसके बाद विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात को सुबह 9.05 बजे के करीब अंजाम दिया गया. जब विकास रोजाना की तरह सेक्टर-9 की HUDA मार्केट में जिम करने थे.
जैसे ही जिम करने के बाद विकास चौधरी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे तभी चार से पांच हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. विकास पर करीब 8 से 10 गोलियां दागी गई. वारदात के वक्त कार में विकास अकेले थे. गोली उनकी गर्दन और छाती (vikas chaudhary murder case in faridabad) में लगी. हमलावर सफेद रंग की 4 गाड़ी में आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. विकास चौधरी को गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
अब मुख्य शार्प शूटर ने पुलिस को बताया है कि पूरी प्लानिंग के तहत विकास चौधरी की हत्या को अंजाम दिया गया था. आरोपी पहले ही घात लगाकर विकास के जिम से आने का इंतजार कर रहे थे. आरोपियों को पहले से ही मालूम था कि विकास चौधरी किस कार में आए हैं. उनके साथ कोई और है या वो अकेले ही हैं. ये सब बातें आरोपी पहले ही जानते थे. विकास की हत्या आरोपियों ने क्यों की इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
कौन थे विकास चौधरी? विकास चौधरी तत्कालीन हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के गुट में थे. कुछ साल पहले तक वो इनेलो में थे और जब उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने टिकट नहीं दिया, तो वो इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में वो बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रहे थे. वहीं इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज योगबिंदर ने बताया कि गैंगस्टर कौशल ने विकास से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसको ना देने पर गैंस के सदस्यों ने विकास को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वारदात की पूरी जानकारी दी जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP