ETV Bharat / state

Rape Case in Faridabad: नाना के छोटे भाई ने 12 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुलासा - Rape Case in Faridabad

फरीदाबाद में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप में पल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश और उनकी टीम ने 53 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार (Minor raped in Faridabad) किया है. परिजनों को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का पता तब चला, जब लड़की को पेट में दर्द हुआ और उसके परिजन चेकअप के लिए अस्पताल ले गए.

Police arrested accused of raping minor in Faridabad
फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:42 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 53 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का हैरान करने वाला मामला समने आया है. आरोपी लड़की की मां और उसके भाई बहन काम बाहर चले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता था.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, पल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 53 वर्ष है और वह कोई काम धंधा नहीं करता. दिसंबर 2022 में पल्ला थाने में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी, पीड़ित लड़की के नाना का छोटा भाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2022 में नाबालिग लड़की और उसकी मां दुर्गा पूजा के लिए पश्चिम बंगाल गए थे. वहां पर जब लड़की का पेट दर्द हुआ तो उन्होंने अस्पताल में इसका चेकअप करवाया तो पता चला कि लड़की गर्भवती है और 17 नवंबर को उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की से जब उसकी मां ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके नाना के छोटे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके 19 नवंबर को पश्चिम बंगाल में एक पुलिस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई जो डाक के माध्यम से फरीदाबाद पहुंची और उसके बाद 6 दिसंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके फरीदाबाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.

आरोपी को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो वह फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदलकर रहने लगा. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई बार कई स्थानों पर छापेमारी भी की लेकिन आरोपी बचता रहा. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि लड़की की मां सुरक्षा के मद्देनजर लड़की को उसके छोटे नाना के पास छोड़कर चली जाती थी. लड़की को अकेली देखकर आरोपी मौके का फायदा उठाता था और बहला-फुसलाकर लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल नाबालिग लड़की अपने घर पर है. वहीं, नाबालिग लड़की और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Rape Case in Sonipat: सोनीपत में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 53 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का हैरान करने वाला मामला समने आया है. आरोपी लड़की की मां और उसके भाई बहन काम बाहर चले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता था.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, पल्ला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 53 वर्ष है और वह कोई काम धंधा नहीं करता. दिसंबर 2022 में पल्ला थाने में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी, पीड़ित लड़की के नाना का छोटा भाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2022 में नाबालिग लड़की और उसकी मां दुर्गा पूजा के लिए पश्चिम बंगाल गए थे. वहां पर जब लड़की का पेट दर्द हुआ तो उन्होंने अस्पताल में इसका चेकअप करवाया तो पता चला कि लड़की गर्भवती है और 17 नवंबर को उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की से जब उसकी मां ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके नाना के छोटे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके 19 नवंबर को पश्चिम बंगाल में एक पुलिस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई जो डाक के माध्यम से फरीदाबाद पहुंची और उसके बाद 6 दिसंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके फरीदाबाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.

आरोपी को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो वह फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदलकर रहने लगा. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई बार कई स्थानों पर छापेमारी भी की लेकिन आरोपी बचता रहा. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि लड़की की मां सुरक्षा के मद्देनजर लड़की को उसके छोटे नाना के पास छोड़कर चली जाती थी. लड़की को अकेली देखकर आरोपी मौके का फायदा उठाता था और बहला-फुसलाकर लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल नाबालिग लड़की अपने घर पर है. वहीं, नाबालिग लड़की और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Rape Case in Sonipat: सोनीपत में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.