फरीदाबाद: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा (Police administration strict in Faridabad) कर दिया है. होली के कारण सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पहले ही निरस्त कर दिए गए हैं. पुलिस की सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रखा रही है. होली पर पुलिस शहर ने सूरजकुंड रोड पर जगहों पर चेक पॉइंट लगाए गए है. इन चेक पॉइंट पर हुड़दंग मचाने वालों लोगों को रोका जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाने में दो दुर्गा शक्ति पीसीआर होली वाले दिन रिजर्व रहेंगी. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि होली (holi festival 2022) वाले दिन फरीदाबाद में 3 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस विभाग द्वारा वाहन चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जायेगा. पुलिस विभाग की टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि होली के त्यौहार पर कोई हुड़दंग न हो. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलने वालों पर भारी चालान काटा जायेगा.
ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2022: क्या है होलिका दहन की पौराणिक कथा व होलिका दहन की पूजन विधि
महिला सुरक्षा के लिए विमिन हेल्पलाइन 1091 व एफआईआर ऐप के साथ दुर्गा शक्ति ऐप को इन पीसीआर से जोड़ा जाएगा. इस मौके पर डीसी जितेंद्र यादव ने सभी लोगों को होली के त्यौहार की बधाई दी और कहा कि रंगों के त्यौहार पर लोगों को हंसी खुशी से इस त्यौहार को मनाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होने लोगों को हिदायतें दी कि कोई किसी को होली के त्यौहार पर तंग ना करें और हुड़दंग ना काटे. जितेंद्र यादव ने कहा कि होली और मोहर्रम सभी त्योहार भाईचारे के प्रतीक है. इस दिन सभी लोगों को आपस में गले मिलकर त्योहारों को हंसी खुशी से मनाना चाहिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP