ETV Bharat / state

चरखी दादरी: रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, आमरण अनशन की धमकी - विधायक राजदीप फौगाट

दादरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर विधायक राजदीप के अगुवाई में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंडरपास के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की.

रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:23 PM IST

चरखी दादरी: दादरी रेलवे स्टेशन के पास बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिसको लेकर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राजदीप फौगाट के अगुवाई में काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ.

रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बाद में प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए. दिनभर चले घटनाक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया. अब सीटीएम ने लोगों को सात दिन में निर्माण कार्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया है.

वहीं लोगों ने कहा कि अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे. बता दें कि जैसे ही विधायक राजदीप के साथ स्थानीय नागरिक रेलवे ट्रैक को जाम करने आए तो पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया.

हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई. बाद में विधायक रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए और लोगों के साथ रोष जताया. काफी देर बाद नगराधीश जितेंद्र अहलावत बातचीत के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चार साल में रेलवे ने तत्काल टिकटों से 25 हजार-करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की : RTI

उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बातचीत हो गई है. रेलवे अंडरपास का अधूरा निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी कार्य शुरू नहीं करवाया. अगर तय समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और आमरण अनशन किया जाएगा.

चरखी दादरी: दादरी रेलवे स्टेशन के पास बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिसको लेकर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राजदीप फौगाट के अगुवाई में काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ.

रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बाद में प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए. दिनभर चले घटनाक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया. अब सीटीएम ने लोगों को सात दिन में निर्माण कार्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया है.

वहीं लोगों ने कहा कि अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे. बता दें कि जैसे ही विधायक राजदीप के साथ स्थानीय नागरिक रेलवे ट्रैक को जाम करने आए तो पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया.

हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई. बाद में विधायक रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए और लोगों के साथ रोष जताया. काफी देर बाद नगराधीश जितेंद्र अहलावत बातचीत के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चार साल में रेलवे ने तत्काल टिकटों से 25 हजार-करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की : RTI

उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बातचीत हो गई है. रेलवे अंडरपास का अधूरा निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी कार्य शुरू नहीं करवाया. अगर तय समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और आमरण अनशन किया जाएगा.

Intro:काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक करने जा रहे विधायक को रोका
: रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर काले झंडों के साथ ट्रैक जाम करने पहुंचे थे लोग
: अंडरपास निर्माण शुरू नहीं होने पर सीएम का विरोध करने का लिया था निर्णय
: प्रशासन ने सात दिन में निर्माण शुरू करवाने का लिखित में दिया आश्वासन
चरखी दादरी। दादरी के रेलवे स्टेशन के समीप बंद पड़ी सीसीआई फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने पर लाइनपार क्षेत्र के लोगों ने विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक रोकने का प्रयास किया। मौके पर तनात भारी पुलिस बल ने विधायक व नागरिकों को रोका तो काफी देर तक बवाल काटा। बाद में नागरिक रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए। दिनभर चले घटनाक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। अब सीएटीएम ने लोगों को सात दिन में निर्माण कर्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया है। वहीं लोगों ने कहा कि अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे। Body:दादरी के विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में लाइन पार क्षेत्र सहित कई कालोनियों के निवासी काली पट्टियां लगाकर काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक को जाम करने पहुंचे थे। हालांकि प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। जैसे ही विधायक राजदीप के साथ स्थानीय नागरिक रेलवे ट्रैक को जाम करने आए तो पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया। हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। जिसको लेकर लोगों ने काफी देर तक बवाल भी काटा। बाद में विधायक रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए और लोगों के साथ रोष जताया। काफी देर बाद नगराधीश जितेंद्र अहलावत बातचीत के लिए पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बातचीत हो गई है। रेलवे अंडरपास का अधूरा निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा। सीटीएम द्वारा लिखित में आश्वासन देने पर ही रेलवे टै्रक जाम करने का निर्णय वापिस लिया। बद में उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि निर्धारित अवधि के दौरान निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वेे किसी भी समय रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे। उधर सीटीएम जितेंद्र अहलावत ने कहा कि आश्वासन दे दिया है। संबंधित विभागों से बात हो चुकी है। टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी कार्य शुरू नहीं करवाया। अगर तय समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और आमरण अनशन किया जाएगा।
विजवल:- 1
रेलवे ट्रैक जाम करने पहुंचे विधायक व लोगों को रोकते पुलिसकर्मी, हंगामा करते, तैनात पुलिस फोर्स, धरने पर बैठे व प्रशासनिक अधिकारी बातचीत करते हुए कट शाटस
बाईट:- 2
राजदीप फौगाट, विधायक दादरी
बाईट:- 3
जितेंद्र अहलावत, सीटीएमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.