चंडीगढ़: एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटी है. वहीं प्रशासन की ओर से भी हर तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके, लेकिन लोगों की लापरवाही इसमें रुकावट बन सकती है.
चंडीगढ़ में कई जगहों पर लोगों ने इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स को खुले में फेंक दिया है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ये इस्तेमाल में लाए गए मास्क और ग्लव्स चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में खुले में पड़े हुए मिले. जो बेहद खतरनाक और चिंता की बात है.
सरकार लोगों को मास्क इस्तेमाल करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. चंडीगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य भी कर दिया गया है. बहुत से लोग मास्क पहन भी रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग इस्तेमाल किए मास्क को खुले में फेंक रहे हैं. जो बेहद चिंता की बात बन सकती है, क्योंकि इस्तेमाल किए हुए इन मास्क की वजह से संक्रमण भी फैल सकता है.
ये भी पढ़िए: कोरोनाः हेल्पलाइन का दुरुपयोग, कुरुक्षेत्र में मांगी मदद और घर में था राशन का भंडार
लोगों को इसके लिए जागरुक होना होगा कि वो जो मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं. उसका सही तरीके से निपटान किया जाए. खुले में मास्क फेंकने से दूसरे लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना होगा कि लोग अपने इस्तेमाल किए हुए मास्क और दस्ताने का सही से निपटान करें.