फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ फरीदाबाद में भी शीतलहर लगातार जारी है और ऐसे में कड़ाके की सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा रखी है. मंगलवार को भी फरीदाबाद में शीतलहर जारी रही और तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया.
बता दें कि लगातार जारी शीतलहर से फरीदाबाद में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया और लोगों को ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा. देर रात से ही तापमान लगातार गिरता रहा. लोगों ने अपने घरों के बाहर आग जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश की तो वहीं रात के समय भी भीड़भाड़ वाले इलाकों पर लोगों ने अलाव का सहारा लिया.
ये भी पढ़ें- करनाल के कैमला में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार
प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं. तो वहीं कुछ लोगों को मजबूरन घर से निकलना पड़ रहा है. सड़क किनारे आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे वाहन चालकों की माने तो कोहरे में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. हमेशा इंडिकेटर जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है. जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है.