ETV Bharat / state

Surajkund Mela 2022: पेंटिंग गुरु गोपाल प्रसाद ने बनाई खास राम दरबार की पेंटिंग, भारत सरकार से भी हो चुके हैं सम्मानित

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 4:09 PM IST

सूरजकुंड मेले में (Surajkund International Crafts Mela 2022) पेंटिंग गुरु शिल्पकार गोपाल प्रसाद शर्मा की स्टॉल खास है. कई पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पकार गोपाल शर्मा मिनिएचर पेंटिग्स बनाते है और मेले में इनकी स्टाल खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Surajkund Mela in Faridabad
Surajkund Mela in Faridabad

फरीदाबाद: 35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले (Surajkund International Crafts Mela 2022) में जहां एक तरफ शिल्पकार व कलाकार अपनी कलाकृतियों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वहीं इस बार पेंटिंग गुरु शिल्पकार गोपाल प्रसाद शर्मा की स्टाल सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गोपाल प्रसाद शर्मा (Painting Guru Gopal Prasad Sharma) मिनिएचर पेंटिग्स के उस्ताद माने जाते हैं. वे जयपुर के रहने वाले हैं. उनकी बनाई पेंटिंग्स कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

ईटीवी भारत से पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि मिनिएचर पेंटिंग (Miniature paintings in Surajkund Mela) के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2018 में अवार्ड से भी नवाजा है. वो हिस्टोरिक पेंटिंग्स तैयार करते हैं. इसके साथ ही गोपाल प्रसाद शर्मा ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हुए है. पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने सबसे छोटे चित्र राई के दाने पर बनाए हैं. इन एक एमएम के चित्रों में महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, मदर टेरेसा जैसी महान हस्तियों के चित्र शामिल हैं.

Surajkund Mela 2022: पेंटिंग गुरु गोपाल प्रसाद ने बनाई खास राम दरबार की पेंटिंग

ये भी पढ़ें- Surajkund Mela 2022: पश्चिम बंगाल की मसलैंड चटाई ने लोगों को किया हैरान, डेढ़ सौ ग्राम की चटाई पर अद्भुत कलाकारी

गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि वो यह पेंटिंग्स नेचुरल कलर्स से बनाते हैं. इसमें काफी बारीकी से काम किया जाता है. गौरतलब है कि गोपाल प्रसाद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हैं. इसके अलावा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने गोपाल प्रसाद पर मास्टर्स किया है. मेवात यूनिवर्सिटी से एक छात्र ने गोपाल पर पीएचडी भी की है. सूरजकुंड मेले में गोपाल प्रसाद की पेंटिंग्स की मुख्य पेंटिंग राम दरबार की है. इस पेंटिंग में पहली बार 500 फीगर का इस्तेमाल किया गया है. गोपाल ने बताया कि उनके पास 500 रुपये की कीमत से शुरू होकर लाखों रुपयों की कीमत की पेंटिंग भी यहां उपलब्ध है.

Surajkund Mela in Faridabad
गोपाल प्रसाद द्वारा बनाई गई पेंटिंग

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: 35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले (Surajkund International Crafts Mela 2022) में जहां एक तरफ शिल्पकार व कलाकार अपनी कलाकृतियों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वहीं इस बार पेंटिंग गुरु शिल्पकार गोपाल प्रसाद शर्मा की स्टाल सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गोपाल प्रसाद शर्मा (Painting Guru Gopal Prasad Sharma) मिनिएचर पेंटिग्स के उस्ताद माने जाते हैं. वे जयपुर के रहने वाले हैं. उनकी बनाई पेंटिंग्स कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

ईटीवी भारत से पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि मिनिएचर पेंटिंग (Miniature paintings in Surajkund Mela) के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2018 में अवार्ड से भी नवाजा है. वो हिस्टोरिक पेंटिंग्स तैयार करते हैं. इसके साथ ही गोपाल प्रसाद शर्मा ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हुए है. पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने सबसे छोटे चित्र राई के दाने पर बनाए हैं. इन एक एमएम के चित्रों में महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, मदर टेरेसा जैसी महान हस्तियों के चित्र शामिल हैं.

Surajkund Mela 2022: पेंटिंग गुरु गोपाल प्रसाद ने बनाई खास राम दरबार की पेंटिंग

ये भी पढ़ें- Surajkund Mela 2022: पश्चिम बंगाल की मसलैंड चटाई ने लोगों को किया हैरान, डेढ़ सौ ग्राम की चटाई पर अद्भुत कलाकारी

गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि वो यह पेंटिंग्स नेचुरल कलर्स से बनाते हैं. इसमें काफी बारीकी से काम किया जाता है. गौरतलब है कि गोपाल प्रसाद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हैं. इसके अलावा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने गोपाल प्रसाद पर मास्टर्स किया है. मेवात यूनिवर्सिटी से एक छात्र ने गोपाल पर पीएचडी भी की है. सूरजकुंड मेले में गोपाल प्रसाद की पेंटिंग्स की मुख्य पेंटिंग राम दरबार की है. इस पेंटिंग में पहली बार 500 फीगर का इस्तेमाल किया गया है. गोपाल ने बताया कि उनके पास 500 रुपये की कीमत से शुरू होकर लाखों रुपयों की कीमत की पेंटिंग भी यहां उपलब्ध है.

Surajkund Mela in Faridabad
गोपाल प्रसाद द्वारा बनाई गई पेंटिंग

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 29, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.