फरीदाबाद: शहर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट ने भीख मांगते 4 बच्चों को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने इन बच्चों को देखभाल के लिए बाल कल्याण भवन भेजा है. क्राइम ब्रांच कैट फरीदाबाद के प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने इन बच्चों को रेस्क्यू कराया है. रेस्क्यू कराए गए बच्चों के माता-पिता का निधन हो चुका है. ऐसे में पुलिस ने बच्चों की समुचित देखभाल करने और उनके जीवन को सही दिशा देने के लिए इन्हें बाल कल्याण भवन भेजा है.
फरीदाबाद में ऑपरेशन मुस्कान की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच कैट फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर रेलवे फाटक के पास से भीख मांगते हुए 4 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. इन चारों बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष है. पुलिस टीम ने पहले इन बच्चों को खाना खिलाया और फिर बच्चों से उनके और उनके परिवार के बारे में पूछताछ की गई.
पढ़ें : चंडीगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ UP का युवक गिरफ्तार, 4 जिंदा कारतूस भी बरामद
पूछताछ के दौरान सामने आया कि चारों बच्चों के माता-पिता का देहांत हो चुका है. इसमें से दो दो बच्चे आपस में भाई हैं. बच्चे अपनी दादी के पास रहते हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष है. वृद्ध महिला होने के कारण वे इनका पालन पोषण करने में असमर्थ हैं. इसलिए बच्चे अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए भीख मांगते हैं. पुलिस टीम ने बच्चों की दादी को समझाया कि यह उम्र उनके पढ़ने लिखने की है. यदि वह स्कूल नहीं जाएंगे तो सारी उम्र भीख मांगते ही रह जाएंगे.
पढ़ें : हरियाणा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़! अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत चार गिरफ्तार
इसलिए आवश्यक है कि उन्हें स्कूल भेजकर अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि वह पढ़ लिख कर इस समाज में एक बेहतर स्थान प्राप्त कर सके. शिक्षित होने के बाद वे स्वंय के और बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे. फरीदाबाद पुलिस ने मुक्त कराए बच्चों को बाल कल्याण समिति भेज दिया, जहां बच्चों की समुचित देखभाल हो सकेगी और उनके जीवन को एक नई दिशा भी मिल सकेगी.