ETV Bharat / state

एनआईटी फरीदाबाद में फायरिंग से सनसनी, पैसे के लेन-देन का है मामला - firing in nit

एनआईटी फरीदाबाद में मकान नंबर 98 के सामने कुछ व्यक्तियों ने पैसे के लेन-देन को लेकर हवाई फायरिंग की. आरोपियों ने दिलीप नाम के शख्स के घर के बाहर फायरिंग कर इलाके में डर का माहौल बना दिया है. पुलिस ने भी एक दिन के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

open firing in nit faridabad
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:50 PM IST

फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद दो नंबर इलाके के रिहायशी ए ब्लॉक में आधी रात के बाद हुई हवाई फायरिंग से ब्लॉक के लोग दहल उठे. फायरिंग करने वाले चार लोग वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. आनन-फानन में शिकायतकर्ता ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर अपनी गाड़ी से फरार हो चुके थे.

क्या है पूरा मामला ?
गुरुवार रात को चार अज्ञात व्यक्तियों ने एनआईटी (फरीदाबाद) दो नंबर इलाके के मकान नंबर 98 के सामने अंधाधुंध हवाई फायरिंग की. गनीमत ये रही कि शिकायतकर्ता दिलीप (मकान मालिक) घर से बाहर नहीं निकला. इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए. ये सारी वारदात पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर घटित हुई.

एनआईटी फरीदाबाद में बीती रात हवाई फायरिंग, देखें क्या है मामला

ये भी पढ़ें- विरोध करने पर अवैध खनन माफिया ने ली युवक की जान, सबूत मिटाने के लिए रचा ये नाटक

पैसों का लेन-देन बना वारदात की वजह
शिकायतकर्ता दिलीप ने बताया की हमलावर हितेश पालटा उसके कजन ब्रदर अंशु का कारोबार में पार्टनर है और वो उनका अकाउंट देखने का काम करता था. दिलीप ने बताया कि पैसों के लेनदेन के झगड़े में हितेश को ऐसा लगता था कि हिसाब-किताब में उसने अपने रिश्तेदार अंशु की तरफदारी की है और इसी गलतफहमी में उसने रात को पहले उसके फोन पर फोन किए और बाद में उसकी मां के फोन पर जान से मारने की धमकियां दी.

मुझे इंसाफ चाहिए- शिकायतकर्ता
इसके बाद वो एक गाड़ी में सवार होकर उसके घर के सामने पहुंचा और हवाई फायरिंग की. पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के तीन खोल बरामद किए हैं और शिकायतकर्ता दिलीप ने कहा कि अब वो इंसाफ चाहता है.

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन बाकी
इलाके के चौकी इंचार्ज ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां से गोलियों के तीन खोल बरामद किए. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इन चारों में से हितेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही युवक की हुई मौत

फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद दो नंबर इलाके के रिहायशी ए ब्लॉक में आधी रात के बाद हुई हवाई फायरिंग से ब्लॉक के लोग दहल उठे. फायरिंग करने वाले चार लोग वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. आनन-फानन में शिकायतकर्ता ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर अपनी गाड़ी से फरार हो चुके थे.

क्या है पूरा मामला ?
गुरुवार रात को चार अज्ञात व्यक्तियों ने एनआईटी (फरीदाबाद) दो नंबर इलाके के मकान नंबर 98 के सामने अंधाधुंध हवाई फायरिंग की. गनीमत ये रही कि शिकायतकर्ता दिलीप (मकान मालिक) घर से बाहर नहीं निकला. इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए. ये सारी वारदात पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर घटित हुई.

एनआईटी फरीदाबाद में बीती रात हवाई फायरिंग, देखें क्या है मामला

ये भी पढ़ें- विरोध करने पर अवैध खनन माफिया ने ली युवक की जान, सबूत मिटाने के लिए रचा ये नाटक

पैसों का लेन-देन बना वारदात की वजह
शिकायतकर्ता दिलीप ने बताया की हमलावर हितेश पालटा उसके कजन ब्रदर अंशु का कारोबार में पार्टनर है और वो उनका अकाउंट देखने का काम करता था. दिलीप ने बताया कि पैसों के लेनदेन के झगड़े में हितेश को ऐसा लगता था कि हिसाब-किताब में उसने अपने रिश्तेदार अंशु की तरफदारी की है और इसी गलतफहमी में उसने रात को पहले उसके फोन पर फोन किए और बाद में उसकी मां के फोन पर जान से मारने की धमकियां दी.

मुझे इंसाफ चाहिए- शिकायतकर्ता
इसके बाद वो एक गाड़ी में सवार होकर उसके घर के सामने पहुंचा और हवाई फायरिंग की. पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के तीन खोल बरामद किए हैं और शिकायतकर्ता दिलीप ने कहा कि अब वो इंसाफ चाहता है.

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन बाकी
इलाके के चौकी इंचार्ज ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां से गोलियों के तीन खोल बरामद किए. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इन चारों में से हितेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही युवक की हुई मौत

Intro:एंकर - बीती रात एनआईटी फरीदाबाद दो नंबर इलाके के रिहायशी ए ब्लॉक में आधी रात के बाद हुई हवाई फायरिंग से ब्लॉक वासी दहल उठे । फायरिंग करने वाले चार लोग वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । आनन-फानन में शिकायतकर्ता ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर अपनी गाड़ी से फरार हो चुके थे । मौके से पुलिस ने गोलियों के तीन खोल भी बरामद किए हैं । शिकायतकर्ता द्वारा नामजद शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तलाश अभी जारी है ।


वीओ - सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं यह चारों वहीं आरोपी हैं जिन्होंने बीती रात 2a ब्लॉक के मकान नंबर 98 में रहने वाले दिलीप के घर के सामने पहुंच कर हवाई फायरिंग की और जमकर गाली-गलौज किया गनीमत यह रही कि शिकायतकर्ता दिलीप घर से बाहर नहीं निकला इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। यह सारी वारदात पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर घटित हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से गोलियों के तीन खोल बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता दिलीप ने बताया की हमलावर हितेश पालटा उसके कजन ब्रदर अंशु का कारोबार में पार्टनर है और वह उनका अकाउंट देखने का काम करता था पैसों के लेनदेन के झगड़े में हितेश को ऐसा लगता था कि हिसाब किताब में उसने अपने रिश्तेदार अंशु की तरफदारी की है इसी गलतफहमी में उसने रात को पहले उसके फोन पर फोन किए और बाद में उसकी मां के फोन पर जान से मारने की धमकियां दी इसके बाद वह एक गाड़ी में सवार होकर उसके घर के सामने पहुंचा और हवाई फायरिंग कर दी पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के तीन खोल बरामद किए हैं शिकायतकर्ता ने कहा कि अब वह इंसाफ चाहता है ।


बाईट - दलीप - पीड़ित शिकायतकर्ता


वीओ - वही इलाके के चौकी इंचार्ज ने बताया कि बीती रात उन्हें वीटी द्वारा सूचना मिली थी जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां से गोलियों के तीन खोल बरामद किए । उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इन चारों में से हितेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । चौकी इंचार्ज के अनुसार यह सारा मामला आपसी लेन-देन का है ।


बाईट - धर्मचंद चौकी इंचार्ज
Body:hr_far_02_goli_chalayi_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_goli_chalayi_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.