फरीदाबाद: बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी सेवाओं को कोरोना के चलते करीब 2 महीने पहले बंद कर दिया गया था. अस्पताल में केवल कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा था. लेकिन 10 जून से ओपीडी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है.
बादशाह खान अस्पताल में ओपीडी तो शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का पालन होता नहीं दिख रहा है. ओपीडी की खिड़की पर ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी शुरू, जानें क्या है खासियत
गौर करने वाली बात ये है कि अगर अस्पतालों में ही कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं होगा, तो अन्य जगहों पर नियमों का पालन कैसे किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.