ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर जरा संभल कर! ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

अगर आप भी मैट्रिमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, ये खबर आपके लिए है. जो प्रोफाइल आपको नजर आती है वो फ्रॉड भी हो सकती है, कैसे इस खबर में जानें.

online fraud in Faridabad
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 5:26 PM IST

फरीदाबाद: आजकल के आधुनिक दौर में मैट्रिमोनियल साइट पर अपना जीवन साथी तलाशना बहुत से लोगों का एक माध्यम है. इस तरीके से जीवन साथी को ढूंढना सुगम भी है. लेकिन अधूरी जानकारी से मैट्रिमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश लोगों के लिए आपत्ति भी बन जाती है. कुछ लोग मैट्रिमोनियल साइट पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगो को शादी का झूठा झांसा देकर इसकी एवज में अलग-अलग बहाने बनाकर लोगो से पैसे ऐंठते हैं. ऐसे ही लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने गिरफ्तार किया है.

फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी में Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा, ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा व एक भारतीय आरोपी राहुल नारंग शामिल है. आरोपी Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा व ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा नाइजीरियन है. सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे. इसी तरह आरोपियो ने मैट्रीमोनियल साईट पर शादी का झांसा देकर फरीदाबाद की निवासी एक महिला से 10 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिये.

पीड़ित महिला की मुलाकात आरोपी आभट वर्मा से Bharat Matrimony Site नामक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी. जहां पर आरोपी ने अपने आपको लंदन का रहने वाला बताया. जिसके बाद इन दोनों ने दोस्ती कर ली. तथा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने मिलने के लिए मुंबई भारत आने की बात कही. थोड़े समय बाद आरोपी लड़के ने पीड़ित महिला को फोन करके बताया कि 10 जनवरी 2023 को मुंबई में आपसे मिलने आ रहा हूं.

उसके बाद अगले दिन पिड़ित महिला के पास कई अलग-अलग नंबरों से कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारी बनकर फोन आने लगे और फ्रॉड कर्ता ने कहा कि मुझे कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है. क्योंकि मेरे पास कुछ ज्वेलरी व लंदन करंसी है. आप जब तक मुझे 05 लाख रुपए नहीं भेजेंगे तब तक मुझे कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारियों द्वारा क्लीयरेंस नही मिलेगा.

जिसके बाद पीड़िता से टुकडो में 10,52000 रुपए साइबर ठगों द्वारा ठग लिए गए. जब महिला को फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त में दी. जिस पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.

जिसके बाद प्रबंधक थाना साइबर अपराध सतीश कुमार ने टीम का गठन किया. तकनीक का प्रयोग करके कड़ी मेहनत से आरोपियों को साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली के तिलक विहार एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ATM कार्ड, लैपटॉप, 22 मोबाईल फोन, 58 सिम जिनमें 31 विदेशी सिम व 27 भारतीय सिम है और 20500 रुपये नगद बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: डिमांड पर हुई डेस्टिनेशन वेडिंग, आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोवा एयरपोर्ट पर डॉक्टर दुल्हन को छोड़ भागा दूल्हा, पुलिस का भी नहीं खौफ!

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के फर्जी बैंक खाते में अब तक 70-80 भारतीय महिलाओं के साथ व इसके अलावा Dating एप पर अपना interest दिखाने वाली विदेशी महिलाओं के साथ भी फ्रॉड किया है. जो 04 फर्जी अकाउंट की स्टेटमेंट से 02 माह में करीब 02 करोड़ के लगभग रुपये का फर्जीवाड़ा होना पाया गया है. 04 फर्जी अकाउंट के माध्यम से बिटकॉइन में बदलकर नाइजीरिया भेज दिये. आरोपियों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

फरीदाबाद: आजकल के आधुनिक दौर में मैट्रिमोनियल साइट पर अपना जीवन साथी तलाशना बहुत से लोगों का एक माध्यम है. इस तरीके से जीवन साथी को ढूंढना सुगम भी है. लेकिन अधूरी जानकारी से मैट्रिमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश लोगों के लिए आपत्ति भी बन जाती है. कुछ लोग मैट्रिमोनियल साइट पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगो को शादी का झूठा झांसा देकर इसकी एवज में अलग-अलग बहाने बनाकर लोगो से पैसे ऐंठते हैं. ऐसे ही लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने गिरफ्तार किया है.

फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी में Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा, ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा व एक भारतीय आरोपी राहुल नारंग शामिल है. आरोपी Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा व ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा नाइजीरियन है. सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे. इसी तरह आरोपियो ने मैट्रीमोनियल साईट पर शादी का झांसा देकर फरीदाबाद की निवासी एक महिला से 10 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिये.

पीड़ित महिला की मुलाकात आरोपी आभट वर्मा से Bharat Matrimony Site नामक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी. जहां पर आरोपी ने अपने आपको लंदन का रहने वाला बताया. जिसके बाद इन दोनों ने दोस्ती कर ली. तथा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने मिलने के लिए मुंबई भारत आने की बात कही. थोड़े समय बाद आरोपी लड़के ने पीड़ित महिला को फोन करके बताया कि 10 जनवरी 2023 को मुंबई में आपसे मिलने आ रहा हूं.

उसके बाद अगले दिन पिड़ित महिला के पास कई अलग-अलग नंबरों से कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारी बनकर फोन आने लगे और फ्रॉड कर्ता ने कहा कि मुझे कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है. क्योंकि मेरे पास कुछ ज्वेलरी व लंदन करंसी है. आप जब तक मुझे 05 लाख रुपए नहीं भेजेंगे तब तक मुझे कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारियों द्वारा क्लीयरेंस नही मिलेगा.

जिसके बाद पीड़िता से टुकडो में 10,52000 रुपए साइबर ठगों द्वारा ठग लिए गए. जब महिला को फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त में दी. जिस पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.

जिसके बाद प्रबंधक थाना साइबर अपराध सतीश कुमार ने टीम का गठन किया. तकनीक का प्रयोग करके कड़ी मेहनत से आरोपियों को साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली के तिलक विहार एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ATM कार्ड, लैपटॉप, 22 मोबाईल फोन, 58 सिम जिनमें 31 विदेशी सिम व 27 भारतीय सिम है और 20500 रुपये नगद बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: डिमांड पर हुई डेस्टिनेशन वेडिंग, आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोवा एयरपोर्ट पर डॉक्टर दुल्हन को छोड़ भागा दूल्हा, पुलिस का भी नहीं खौफ!

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के फर्जी बैंक खाते में अब तक 70-80 भारतीय महिलाओं के साथ व इसके अलावा Dating एप पर अपना interest दिखाने वाली विदेशी महिलाओं के साथ भी फ्रॉड किया है. जो 04 फर्जी अकाउंट की स्टेटमेंट से 02 माह में करीब 02 करोड़ के लगभग रुपये का फर्जीवाड़ा होना पाया गया है. 04 फर्जी अकाउंट के माध्यम से बिटकॉइन में बदलकर नाइजीरिया भेज दिये. आरोपियों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.