फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ गलत पोस्ट वायरल करने के मामले सामने आया है. जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करना एक वकील को महंगा पड़ गया. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है. भाजपा आईटी सेल की तरफ से पुलिस को भाजपा के खिलाफ फेसबुक पर गलत मैसेज डालने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाही की है.
एसीपी क्राइम ब्रांच अनिल कुमार की माने तो उनके पास 25 सितंबर को उन्हें एक शिकायत आई थी. जिसे भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने ये शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक वकील ने एक बच्चे की गोली लगी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में ‘तेरह साल की उम्र में गोली मार दी, फिर कहते हो अबकी बार 75 पार’ लिखकर फेसबुक पर वायरल किया था. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सुरेंद्र सिवाच नाम के वकील को गिरफ्तार किया है.
जानबूझकर किया था पोस्ट
पुलिस ने अपनी जांच में उस फोटो की तस्दीक करने के बाद वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वकील को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा है कि जिले में कभी ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है. इसे आरोपी ने जानबूझकर एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ प्रचार किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाही जारी है.
ये भी पढ़े- परिजनों ने शादी से मना किया तो युवक ने सोशल मीडिया पर डाली नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीर, मामला दर्ज