फरीदाबाद: हरियाणा में बेमौसम बारिश से इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन इसके साथ-साथ लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. वहीं, बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में इन दिनों बेमौसम बरसात के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला नागरिक बादशाह खान अस्पतालों में भी मरीजों की तादाद ज्यादा बढ़ रही है. इसमें मुख्य रूप से अस्थमा, खांसी, जुकाम के मरीज आ रहे हैं. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या की वजह से अस्पताल प्रशासन भी सतर्क है.
हालांकि शहर में प्रदूषण का भी स्तर बढ़ गया है. दरअसल इन दिनों दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जगह-जगह खुदाई हो रही है और वहां से निकलने वाला धूल मिट्टी लोगों के शरीर में सांस के द्वारा जा रहा है यह भी एक वजह है जिसकी वजह से अस्थमा के मरीज ज्यादा बढ़ रहे हैं.
बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के एसएमओ टीसी गढ़वाल ने बताया कि मौसम बदलाव होने से मरीजों की संख्या बढ़ी है. बेमौसम बरसात के पहले 20 से 30 परसेंट मरीजों की संख्या थी और अब मौसम में बदलाव हुआ है. 60 से 70 फीसदी मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम, अस्थमा और वायरल बुखार से ग्रसित मरीज अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि जिस तरीके से मौसम बदलाव हो रहा है ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को अपने घर में ही रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें.
गौर रहे कि इन दिनों यह बीमारी हर वर्ग के लोगों में देखा जा रहा है. यही वजह है कि सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जहां पॉल्यूशन ने फरीदाबाद को घेर रखा है वहीं बेमौसम बरसात की वजह से भी कई तरह की बीमारियां लोगों को जकड़ रही है. उन्होंने कहा कि बचाव ही एकमात्र बीमारी को दूर भगाने का इलाज है. यदि मरीज ज्यादा ही परेशान हों तो डॉक्टर को भी समय पर दिखाना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते बीमारी का इलाज हो सके.
ये भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना के 238 नए मामले आए सामने, प्रदेश में एक्टिव केस 2353