फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या मामले का विरोध अब हर जगह हो रहा है. निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आवाज उठा रहे हैं. छात्र संगठन भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर निकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के बाहर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.
प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार- NSUI
एनएसयूआई फरीदाबाद के प्रधान कृष्ण अत्री ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है और खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने अनिल विज के उस बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक परिवार की बेटी मार दी जाती है और अनिल विज परिवार को सुरक्षा देना भी पर्सनल बताते हैं.
उन्होंने कहा की निकिता के परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है. इसीलिए वो परिवार की सुरक्षा की गुहार लगा रहा हैं. हरियाणा में मोदी सरकार का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा पूरी तरह से फेल है. क्योंकि बेटियों की तो खुलेआम हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक निकिता के आरोपियों को मौत नहीं मिलेगी और निकिता को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे.
निकिता की गोली मारकर हत्या हुई थी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ का परिवार काफी दबंग है. तौसीफ नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. आफताब अहमद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं. आरोपी तौसीफ के दादा पूर्व विधायक कबीर अहमद हैं. वहीं तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद है. इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
ये भी पढ़ें: राजनीतिक रसूखदार परिवार से है निकिता हत्या का मुख्य आरोपी तौसीफ, चचेरा भाई कांग्रेस विधायक