फरीदाबाद: शुक्रवार से हरियाणा के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करने और ऑपरेशन ना करने का फैसला किया है, लेकिन इस हड़ताल का असर फरीदाबाद में देखने को नहीं मिला. यहां ओपीडी सामान्य की तरह खुली रहीं. सभी डॉक्टर अपनी शिफ्ट में ओपीडी, इमरजेंसी और अन्य जगह मौजूद पाए गए. इस दौरान सभी डॉक्टर मरीजों की जांच करते दिखाई दिए.
वहीं अस्पताल की पीएमओ सविता यादव और फरीदाबाद के सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर इमरजेंसी सेवाओं और ओपीडी सेवाओं का जायजा लिया. जहां सभी सेवाएं सुचारू से चालू मिली. यहां मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. अस्पताल की पीएमओ सविता यादव ने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चालू है. कुछ डॉक्टर मीटिंग के चलते चंडीगढ़ गए हुए हैं. जिनकी जगह दूसरे डॉक्टरों को लगाया गया है.
बता दें कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले फरीदाबाद नागरिक बादशाह खान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर ओपीडी सेवाओं को बाधित करने का फैसला किया था, लेकिन उसका असर बादशाह खान सिविल अस्पताल में में देखने को नहीं मिला. यहां पर सभी सेवाएं सुचारू रूप से चालू मिली. सभी डॉक्टर अपने शिफ्ट में काम करते मिले. जिससे मरीज को परेशानी नहीं हुई.
फरीदाबाद बादशाह खान नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि सभी डॉक्टर अपने शिफ्ट में आए हुए हैं. जो डॉक्टर चंडीगढ़ गए हैं उनकी जगह पर दूसरे डॉक्टर को भी हमने लगा दिया है. मरीजों को कोई परेशानी नहीं आ रही है. आम दिन की तरह मरीजों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल: ओपीडी रहेगी बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू