ETV Bharat / state

सौतेली पत्नी से बेटी हुई तो पति ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका, मां ने पुलिस को दी शिकायत, आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2023, 7:15 PM IST

Newborn Girl Found In Faridabad: फरीदाबाद के मलेरणा रोड पर झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी. इस मामले में नया मोड सामने आया है. दरअसल बच्ची की मां ने अपने पति पर बच्ची को झाड़ियों में फेंकने का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला.

newborn-girl-found-in-faridabad-malerna-road-step-wife-gave-birth-to-daughter
सौतेली पत्नी से बेटी हुई तो पति ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका

फरीदाबाद: सोमवार (4 दिसंबर 2023) को फरीदाबाद के मलेरणा रोड पर झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी. जिसके माता-पिता का पता चल गया है. बुधवार को एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना पहुंची. महिला ने बताया कि 4 दिसंबर को उसकी डिलीवरी सुबह 4 बजे के करीब बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में हुई थी. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. जिसकी वजह से इसे ऑक्सीजन की जरूरत है.

इसलिए डॉक्टरों ने उसकी बच्ची को बादशाह खान सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद महिला का पति पवन बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल से बच्ची को फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में ले गया, लेकिन वो फरीदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचा ही नहीं. पवन ने रास्ते में ही बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद से पवन फरार चल रहा है. महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति को फोन लगाया तो पवन ने फोन नहीं उठाया.

नीतू ने बताया कि जब शाम 7 बजे उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो वो अपने घर पहुंची. घर पर ना तो महिला का पति मौजूद था और ना ही बच्ची. जब महिला ने अपने पति को बार-बार फोन किया तो पवन ने कहा कि बच्ची मर चुकी है. इसलिए उसे झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद नीतू अपने पड़ोसी को लेकर सेक्टर 58 थाने पहुंची और पुलिस को सारी जानकारी दी. इसके बाद थाने के एसएचओ अनूप ने महिला को बच्ची का फोटो दिखाया. जिसके बाद महिला ने अपनी बच्ची को पहचान लिया.

बच्ची की पहचान करवाने के बाद नीतू को पुलिस बादशाह खान जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को नीतू को सौंप दिया. इधर पुलिस ने नीतू के पति पवन के खिलाफ नीतू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

जब महिला ने आपबीती सुनाई तो हमने महिला को बच्ची का फोटो दिखाया. जिसके बाद महिला ने अपनी बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद हम महिला को लेकर फरीदाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चे को नीतू के हवाले कर दिया है. फिलहाल उसका पति फरार है. जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. नीतू ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है. हालांकि अभी बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अभी भी बच्ची को बीके नागरिक अस्पताल में इस वार्ड में रखा गया है. -अनूप, थाना प्रभारी, फरीदाबाद सेक्टर 58

नीतू ने बताया कि वो अपने पति के साथ अलीगढ़ में रहती थी. उसके पास दो बेटे और दो बेटियां भी हैं. हालांकि 5 साल पहले उसके पति वेदराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद वो अपने बच्चों के साथ अलीगढ़ में ही रह रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पवन से हुई और उसने बताया कि 2 साल पहले उसकी बीवी की मौत हो चुकी है. पवन ने कहा कि क्यों ना हम दोनों मिलकर पूरी जिंदगी कटे. जिसके बाद पवन नीतू और उसके बच्चों को फरीदाबाद लेकर आ गया. फिलहाल अभी नीतू का पति पवन फरार है.

जिसे पुलिस ढूंढ रही है. बता दें कि सोमवार को बल्लभगढ़ में नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर गीता ने देखा कि नवजात बच्ची के पैर में एक टैग लगा हुआ था. जिस पर बेबी ऑफ नीतू लिखा हुआ था. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बिना देरी किए बच्ची को फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. इंस्पेक्टर गीता ने इस बारे में डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद सभी आसपास के अस्पतालों का रिकॉर्ड चेक किया गया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया. फिलहाल बच्ची की मां को बच्ची सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच सड़क पर दिखा शराब का सुरूर, चलती गाड़ी की छत पर शराब पीने की तस्वीरें वायरल, पुलिस पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें- पानीपत में 8 साल की मासूम से रेप की कोशिश, आरोपी ने चॉकलेट का दिया था लालच, सीटीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल

फरीदाबाद: सोमवार (4 दिसंबर 2023) को फरीदाबाद के मलेरणा रोड पर झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी. जिसके माता-पिता का पता चल गया है. बुधवार को एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना पहुंची. महिला ने बताया कि 4 दिसंबर को उसकी डिलीवरी सुबह 4 बजे के करीब बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में हुई थी. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. जिसकी वजह से इसे ऑक्सीजन की जरूरत है.

इसलिए डॉक्टरों ने उसकी बच्ची को बादशाह खान सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद महिला का पति पवन बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल से बच्ची को फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में ले गया, लेकिन वो फरीदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचा ही नहीं. पवन ने रास्ते में ही बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद से पवन फरार चल रहा है. महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति को फोन लगाया तो पवन ने फोन नहीं उठाया.

नीतू ने बताया कि जब शाम 7 बजे उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो वो अपने घर पहुंची. घर पर ना तो महिला का पति मौजूद था और ना ही बच्ची. जब महिला ने अपने पति को बार-बार फोन किया तो पवन ने कहा कि बच्ची मर चुकी है. इसलिए उसे झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद नीतू अपने पड़ोसी को लेकर सेक्टर 58 थाने पहुंची और पुलिस को सारी जानकारी दी. इसके बाद थाने के एसएचओ अनूप ने महिला को बच्ची का फोटो दिखाया. जिसके बाद महिला ने अपनी बच्ची को पहचान लिया.

बच्ची की पहचान करवाने के बाद नीतू को पुलिस बादशाह खान जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को नीतू को सौंप दिया. इधर पुलिस ने नीतू के पति पवन के खिलाफ नीतू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

जब महिला ने आपबीती सुनाई तो हमने महिला को बच्ची का फोटो दिखाया. जिसके बाद महिला ने अपनी बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद हम महिला को लेकर फरीदाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चे को नीतू के हवाले कर दिया है. फिलहाल उसका पति फरार है. जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. नीतू ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है. हालांकि अभी बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अभी भी बच्ची को बीके नागरिक अस्पताल में इस वार्ड में रखा गया है. -अनूप, थाना प्रभारी, फरीदाबाद सेक्टर 58

नीतू ने बताया कि वो अपने पति के साथ अलीगढ़ में रहती थी. उसके पास दो बेटे और दो बेटियां भी हैं. हालांकि 5 साल पहले उसके पति वेदराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद वो अपने बच्चों के साथ अलीगढ़ में ही रह रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पवन से हुई और उसने बताया कि 2 साल पहले उसकी बीवी की मौत हो चुकी है. पवन ने कहा कि क्यों ना हम दोनों मिलकर पूरी जिंदगी कटे. जिसके बाद पवन नीतू और उसके बच्चों को फरीदाबाद लेकर आ गया. फिलहाल अभी नीतू का पति पवन फरार है.

जिसे पुलिस ढूंढ रही है. बता दें कि सोमवार को बल्लभगढ़ में नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर गीता ने देखा कि नवजात बच्ची के पैर में एक टैग लगा हुआ था. जिस पर बेबी ऑफ नीतू लिखा हुआ था. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बिना देरी किए बच्ची को फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. इंस्पेक्टर गीता ने इस बारे में डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद सभी आसपास के अस्पतालों का रिकॉर्ड चेक किया गया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया. फिलहाल बच्ची की मां को बच्ची सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच सड़क पर दिखा शराब का सुरूर, चलती गाड़ी की छत पर शराब पीने की तस्वीरें वायरल, पुलिस पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें- पानीपत में 8 साल की मासूम से रेप की कोशिश, आरोपी ने चॉकलेट का दिया था लालच, सीटीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.