फरीदाबाद: ज्योतिषियों की मानें तो नए साल 2024 का आगाज बहुत खास होने वाला है. इस बार नए साल की शुरुआत में कई शुभ योग बन रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पंडित महेश भैया ने बताया कि इस साल गुरु का प्रवेश वृश्चिक राशि में हो रहा है. जिससे नौकरी पेशे वाले लोगों और छात्रों को सफलता मिलेगी.
पंडित ने बताया कि इससे छात्रों को मनचाही जगह पर दाखिला मिल सकता है. वहीं नौकरी पेशे वाले लोग. जिनकी नौकरियां नहीं लग रही थी. उनकी नौकरियां भी लगने की संभावना है. साल 2024 में देश की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. इसके अलावा जो लोग पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उसके लिए भी साल 2024 सुनहरा अफसर प्रदान करने वाला है.
जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उनको भी सफलता मिलने की ज्यादा संभावना बन रही है. पंडित महेश ने बताया कि साल 2024 के अप्रैल महीने में काल संवत रहेगा. इस संवत में शनि और भोम एक साथ रहेगा. जिससे लड़ाई झगड़ा या फिर महामारी की संभावनाएं बन रही हैं. जैसे कोरोना की महामारी देखी गई है. इसके अलावा दो देशों में लड़ाई-झगड़े की भी संभावना बन रही है.
पंडित महेश के मुताबिक ये लड़ाई विश्व युद्ध का रूप ले सकती है. हालांकि इसका प्रकोप भारत में कम रहेगा. इस साल किसान वर्ग को थोड़ी हानि होने की संभावनाएं हैं. साल 2024 में शनि का प्रकोप ज्यादा रहने वाला है. ऐसे में शनि भगवान की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए. मंगलवार का व्रत करना चाहिए और ऐसा यदि कोई करता है. तो साल 2024 उसके लिए शुभ लाभकारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- राशिफल 2024: किन राशियों के लिए अच्छा रहेगा 2024 का साल ?
ये भी पढ़ें- Horoscope Weekly : नए साल में इन 7 राशियों का पहला हफ्ता बीतेगा शानदार