ETV Bharat / state

फरीदाबाद की छोरी मानसी भड़ाना ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल - नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में मानसी भड़ाना को मेडल

रोहतक में हुए नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में (National Wrestling Championship in rohtak) फरीदाबाद की बेटी ने सिल्वर मेडल (Faridabad wrestler Mansi Bhadana) जीता है. बहुत कम उम्र में रेसलर मानसी भड़ाना ने राष्ट्रीय और अतंराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. मानसी की कोच ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है.

National Wrestling Championship in rohtak
नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप रोहतक
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 7:40 PM IST

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप रोहतक में मानसी भड़ाना ने जीता सिल्वर मेडल

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद की रेसलर बेटी ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. रोहतक में आयोजित हुए नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में (National Wrestling Championship in rohtak) मानसी भड़ाना ने सिल्वर मेडल जीत कर पूरे जिले का नाम (Mansi Bhadana won silver medal) रोशन किया है. मानसी की बात करें तो मानसी भड़ाना फरीदाबाद की एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है. जिसने इतनी कम उम्र में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मेडल पर कब्जा किया है. मानसी की बात करें तो मानसी फरीदाबाद की अनंगपुर गांव की रहने वाली है शुरू से ही मानसी को रेसलिंग का शौक था.

यही वजह है कि इंटरनेशनल रेसलर नेहा राठी के अंतर्गत वह प्रैक्टिस कर रही है. इसी साल मानसी ने करनाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में कांस्य पदक जीता था. उससे पहले मानसी ने नेशनल चैंपियनशिप में (Faridabad wrestler Mansi Bhadana) भी कांस्य पदक पर कब्जा किया था. उससे पहले मानसी स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाकर जिले का नाम रोशन किया था.

ईटीवी से बातचीत में मानसी भड़ाना ने बताया, इस जीत का श्रेय मेरे कोच को जाता है. जिनकी बदौलत से मैं मेडल जीत रही हूं शुरू से ही मैं रेसलिंग को लेकर काफी सीरियस रही हूं. आगे कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड लाना लक्ष्य है. मैंने एशिया चैंपियनशिप में भी देश को मेडल दिलाया था और आगे भी मैं देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहूंगी.

साथ ही मानसी भड़ाना के गुरु और कोच नेहा राठी ने बताया कि मानसी शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जिले में रेसलिंग में पहली ऐसी बच्ची है जो मेडल लेकर आई है. इसके दूसरे कोच सोनिया मोर भी इनके पीछे खूब मेहनत करती हैं. मेरे पिताजी खुद एक इंटरनेशनल रेसलर रह चुके हैं. वह भी इनके पीछे खूब मेहनत कर रहे हैं और आने वाले समय में मानसी भड़ाना देश के लिए और मेडल लेकर आएगी.

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया में हरियाणा हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

गौरतलब है कि फरीदाबाद की बेटी मानसी भड़ाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक मिला है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं अर्जुन अवॉर्डी नेहा राठी ने 2014 में पदक जीता थी. इसके बाद जिले की कोई भी महिला पहलवान रेसलिंग में पदक जीतकर नहीं लाई थी. लंबे अंतराल करीब 8 साल के बाद मानसी भड़ाना ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक(Mansi Bhadana won silver medal) लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप रोहतक में मानसी भड़ाना ने जीता सिल्वर मेडल

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद की रेसलर बेटी ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. रोहतक में आयोजित हुए नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में (National Wrestling Championship in rohtak) मानसी भड़ाना ने सिल्वर मेडल जीत कर पूरे जिले का नाम (Mansi Bhadana won silver medal) रोशन किया है. मानसी की बात करें तो मानसी भड़ाना फरीदाबाद की एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है. जिसने इतनी कम उम्र में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मेडल पर कब्जा किया है. मानसी की बात करें तो मानसी फरीदाबाद की अनंगपुर गांव की रहने वाली है शुरू से ही मानसी को रेसलिंग का शौक था.

यही वजह है कि इंटरनेशनल रेसलर नेहा राठी के अंतर्गत वह प्रैक्टिस कर रही है. इसी साल मानसी ने करनाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में कांस्य पदक जीता था. उससे पहले मानसी ने नेशनल चैंपियनशिप में (Faridabad wrestler Mansi Bhadana) भी कांस्य पदक पर कब्जा किया था. उससे पहले मानसी स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाकर जिले का नाम रोशन किया था.

ईटीवी से बातचीत में मानसी भड़ाना ने बताया, इस जीत का श्रेय मेरे कोच को जाता है. जिनकी बदौलत से मैं मेडल जीत रही हूं शुरू से ही मैं रेसलिंग को लेकर काफी सीरियस रही हूं. आगे कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड लाना लक्ष्य है. मैंने एशिया चैंपियनशिप में भी देश को मेडल दिलाया था और आगे भी मैं देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहूंगी.

साथ ही मानसी भड़ाना के गुरु और कोच नेहा राठी ने बताया कि मानसी शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जिले में रेसलिंग में पहली ऐसी बच्ची है जो मेडल लेकर आई है. इसके दूसरे कोच सोनिया मोर भी इनके पीछे खूब मेहनत करती हैं. मेरे पिताजी खुद एक इंटरनेशनल रेसलर रह चुके हैं. वह भी इनके पीछे खूब मेहनत कर रहे हैं और आने वाले समय में मानसी भड़ाना देश के लिए और मेडल लेकर आएगी.

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया में हरियाणा हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

गौरतलब है कि फरीदाबाद की बेटी मानसी भड़ाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक मिला है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं अर्जुन अवॉर्डी नेहा राठी ने 2014 में पदक जीता थी. इसके बाद जिले की कोई भी महिला पहलवान रेसलिंग में पदक जीतकर नहीं लाई थी. लंबे अंतराल करीब 8 साल के बाद मानसी भड़ाना ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक(Mansi Bhadana won silver medal) लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Last Updated : Jan 2, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.