जिले में सफाई कर्मचारियों की समस्या जानने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (Anjana pawar In Faridabad) की सदस्य अंजना पवार गुरुवार को फरीदाबाद पहुंची. अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं (cleaning staff Problem In Faridabad) भी सुनी और समस्या को हल करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर अखिल भारतीय मजदूर संघ के नेशनल जनरल सेक्रेट्री राजपाल मेहरोलिया भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग की आयोग की सदस्य अंजना पवार गुरुवार को फरीदाबाद पहुंची इस मौके पर सफाई कर्मचारी और कर्मचारी आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहे. अंजना पवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर भी सफाई कर्मचारियों के साथ खाना खाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया था. इससे पहले भी प्रधानमंत्री प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान सफाई कर्मचारियों के पैर पखार चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सरकार बनते ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जो एक महत्वपूर्ण कदम था.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की ज्यादा बड़ी समस्याएं नहीं होती उनकी छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, जिन्हें अधिकारी अपने स्तर पर भी खत्म किया जा सकता है. वे इसी सिलसिले में जगह-जगह जाकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुन रही है. अखिल भारतीय मजदूर संघ के नेशनल जनरल सेक्रेट्री राजपाल मेहरोलिया ने बताया कि सफाई कर्मचारियों हो रही समस्या की शिकायतें उन्हें मिल रही थी. जिस पर उन्होंने नेशनल कमीशन सफाई कर्मचारी आयोग में लिखित शिकायत दी थी. उसी सिलसिले में आज आयोग की सदस्य आंजना पवार आज फरीदाबाद आई है. जल्दी ही सफाई कर्मचारी और अधिकारियों के बीच मीटिंग होगी. जिसमें सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP