फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में देर रात फायरिंग की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 2 बजे अज्ञात युवक ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि उस व्यक्ति का पीछा भी किया, लेकिन वो अंधेरे में भाग गया. पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामला फरीदाबाद की संजय कॉलोनी का है. जहां घर में घुसकर देर रात विशाल नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जब युवक की हत्या की गई तो उस समय घर के बाकी लोग सो रहे थे. रात करीब 1 बजे जोर की आवाज आई. ऐसे में मृतक की मां पूजा को लगा कि या तो छत का पंखा गिर गया या फिर टायर फटने की आवाज है. इतने में पूजा अपने कमरे से बाहर निकल कर देखती है, तो एक युवक भागता हुआ नजर आया. उसने आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही विशाल का किसी युवक से झगड़ा हुआ था. परिवार उस युवक पर शक जता रहा है.
वहीं, मृतक विशाल के भाई का कहना है कि उन्हें रात को एक जोर से धमाके की आवाज आई. जिसके बाद वह भाग कर बाहर आया. पहले तो उसे लगा शॉर्ट सर्किट हुआ है. इतने में मृतक के भाई ने देखा कि एक युवक तेजी से घर के बाहर भागता हुआ नजर आया. उसके भाई ने उनका पीछा किया. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया. जब मृतक का भाई घर वापस आया तो उसने अपने भाई को लहूलुहान हालत में देखा.
क्या कहते हैं एसएचओ मुजेसर कबूल सिंह?: इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आज सुबह पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी कि निशान पुत्र संतोष भगत जो कि संजय कॉलोनी गली नंबर 24 में रहता है. उसकी मौत हो गई है. इस के बाद हमने तलाश की तो वहां नहीं मिले. फिर उसके घर में जांच करने गए तो संतोष भगत और उसकी पत्नी तथा बच्चे मिले. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रात को कोई एक बजे के करीब उनके घर के अंदर घुसा. उस समय संतोष भगत की पत्नी, उसकी लड़की और मृतक विशाल और उसका छोटा भाई सो रहा था.
उस समय जो घर में घुसा था उसने विशाल को किसी नुकीली चीज से चोटें मारकर उसे घायल करके चला गया. संतोष रात को ड्यूटी करने के लिए गया था. उसकी पत्नी ने उसे फोन पर सूचना दी तो संतोष घर आया. जिसके बाद विशाल को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने पुलिस को बताया है कि जब विशाल चिल्लाने लगा तो उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर आए. विशाल का छोटा भाई हमला करने वाले के पीछे भागा. लेकिन वो लोग हाथ नहीं आए.
ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई का भाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी के साथ कोई और भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कहा है कि मृतक विशाल की कुछ दिन पहले किसी के साथ कहासुनी हुई है. लेकिन, उसके बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच है इन्वेस्टिगेशन के दौरान जो भी जानकारी स्पष्ट होगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.