ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी, जवानों ने तैरकर बीच नदी से किया गिरफ्तार - बदमाश ने यमुना में लगाई छलांग

Murder Accused Jumped Into Yamuna: फरीदाबाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्या के आरोपी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. आरोपी को पकड़ने गए पुलिस के जवानों ने भी नदी में छलांग लगाकर आरोपी को निकाला और गिरफ्तार किया.

miscreant jumped into yamuna
miscreant jumped into yamuna
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:21 PM IST

पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी

फरीदाबाद: हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 की टीम को देखकर नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने जवानों ने भी आरोपी को पकड़ने के लिए नहर में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवान आरोपी को नदी से निकालकर गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. दरअसल डेढ़ महीने पहले फरीदाबाद के मंझावली गांव में खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद के चलते शख्स की हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के 9वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस मामले में आरोपी मोहित, रविंद्र, सुमित, अनिकेत, अमन, विनय, शंकर तथा निक्की उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को यमुना तट के किनारे बसे मंझावली गांव में प्रभु नाम के व्यक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी.

जिसपर थाना तिगांव में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों पक्षों की पहले खेत में भैंस घुसने पर विवाद हुआ था. जिसमें आरोपी पक्ष ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर प्रभु नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में मृतक की पत्नी, बेटे और बेटियों को भी चोट लगी थी. पुलिस ने प्रभु के परिजनों के बयान के आधार पर 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी जुर्म में फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है. जो हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. जिसकी भनक क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम को लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को यमुना तट पर गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. पीछे-पीछे फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम में तैनात ASI प्रदीप और सिपाही संदीप ने यमुना के अंदर छलांग लगाई.

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को करीब 30 फीट गहरे पानी के अंदर से निकालकर काबू किया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी हत्या का प्रयास और लड़ाई झगड़े के तीन-चार मामले दर्ज हैं. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल लाठी-डंडे बरामद करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही बाकी बचे साथियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलियों के जवाब में पुलिस ने की फ़ायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद दो बदमाश अरेस्ट

पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी

फरीदाबाद: हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 की टीम को देखकर नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने जवानों ने भी आरोपी को पकड़ने के लिए नहर में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवान आरोपी को नदी से निकालकर गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. दरअसल डेढ़ महीने पहले फरीदाबाद के मंझावली गांव में खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद के चलते शख्स की हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के 9वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस मामले में आरोपी मोहित, रविंद्र, सुमित, अनिकेत, अमन, विनय, शंकर तथा निक्की उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को यमुना तट के किनारे बसे मंझावली गांव में प्रभु नाम के व्यक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी.

जिसपर थाना तिगांव में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों पक्षों की पहले खेत में भैंस घुसने पर विवाद हुआ था. जिसमें आरोपी पक्ष ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर प्रभु नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में मृतक की पत्नी, बेटे और बेटियों को भी चोट लगी थी. पुलिस ने प्रभु के परिजनों के बयान के आधार पर 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी जुर्म में फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है. जो हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. जिसकी भनक क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम को लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को यमुना तट पर गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. पीछे-पीछे फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम में तैनात ASI प्रदीप और सिपाही संदीप ने यमुना के अंदर छलांग लगाई.

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को करीब 30 फीट गहरे पानी के अंदर से निकालकर काबू किया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी हत्या का प्रयास और लड़ाई झगड़े के तीन-चार मामले दर्ज हैं. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल लाठी-डंडे बरामद करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही बाकी बचे साथियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलियों के जवाब में पुलिस ने की फ़ायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद दो बदमाश अरेस्ट

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.