फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद की टीम ने गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहन उर्फ मोनू (28) है, जो उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है. फिलहाल वो फरीदाबाद के ओम एनक्लेव में रहता है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मृतक के भाई अजय की शिकायत पर दिनाक 21 सितम्बर को पल्ला थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें मृतक के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां ने आरोपी मोनू से कुछ महीने पहले 8 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. मोनू उनसे पैसे वापस मांग रहा था परंतु पैसे नहीं होने की वजह से वह पैसे नहीं चुका पा रहे थे.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मां मोलड़बंद स्कूल के पास सब्जी की रेहड़ी लगाती है. चार-पांच दिन पहले मोनू वहां पर आया और अपने पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं होने की वजह से आरोपी मोनू मां के साथ बदतमीजी करने लगा और अपशब्द भी कहे, जिस पर विजय को गुस्सा आ गया और उसका मोनू के साथ झगड़ा हो गया. आरोपी मोनू इसी बात को लेकर विजय के साथ रंजिश रखने लगा.
20 सितंबर को जब विजय ओम एनक्लेव पार्ट 2 में किसी काम से गया था तो वहां उसे मोनू मिल गया. मोनू ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते विजय को गोली मार दी. पीड़ित की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई. क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करके हथियार की बारमदगी की जायेगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में एनकाउंटर मामले में क्राइम ब्रांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?