फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ (municipality workers union in faridabad) ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर झाडू प्रदर्शन किया. मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने 20 जून को रोहतक में राज्य स्तरीय आंदोलन की घोषणा की. फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
कर्मचारियों का कहना है कि 28 जून को स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई थी और उनकी मांगों पर स्थानीय निकाय मंत्री ने अपनी सहमति भी दी थी, लेकिन बावजूद इसके करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई लेटर जारी नहीं किया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जो बात मंत्री से हुई है. उन बातों को याद दिलवाने के लिए ये प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ भी नगरपालिका कर्मचारी संघ के समर्थन में आई है.
कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर सर्व कर्मचारी संघ भी इस आंदोलन में शामिल होगा और एक बड़ा आंदोलन करेगा. कर्मचारियों ने कहा कि वो फरीदाबाद नगर निगम (faridabad municipal corporation) में 30 साल से काम कर रहे हैं. इसके बाद भी वो कच्चे कर्मचारी हैं और उन्हें कम वेतन मिलता है. इतने कम वेतन में गुजारा मुश्किल है. ऐसे में कर्मचारियों को पक्का किया जाए.