ETV Bharat / state

नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, रोहतक में करेंगे राज्यस्तरीय आंदोलन

फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. मांगें नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने रोहतक में राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की.

municipality workers union in faridabad
municipality workers union in faridabad
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 5:40 PM IST

फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ (municipality workers union in faridabad) ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर झाडू प्रदर्शन किया. मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने 20 जून को रोहतक में राज्य स्तरीय आंदोलन की घोषणा की. फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों का कहना है कि 28 जून को स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई थी और उनकी मांगों पर स्थानीय निकाय मंत्री ने अपनी सहमति भी दी थी, लेकिन बावजूद इसके करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई लेटर जारी नहीं किया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जो बात मंत्री से हुई है. उन बातों को याद दिलवाने के लिए ये प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ भी नगरपालिका कर्मचारी संघ के समर्थन में आई है.

municipality workers union in faridabad
नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर सर्व कर्मचारी संघ भी इस आंदोलन में शामिल होगा और एक बड़ा आंदोलन करेगा. कर्मचारियों ने कहा कि वो फरीदाबाद नगर निगम (faridabad municipal corporation) में 30 साल से काम कर रहे हैं. इसके बाद भी वो कच्चे कर्मचारी हैं और उन्हें कम वेतन मिलता है. इतने कम वेतन में गुजारा मुश्किल है. ऐसे में कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ (municipality workers union in faridabad) ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर झाडू प्रदर्शन किया. मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने 20 जून को रोहतक में राज्य स्तरीय आंदोलन की घोषणा की. फरीदाबाद में नगर पालिका कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों का कहना है कि 28 जून को स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई थी और उनकी मांगों पर स्थानीय निकाय मंत्री ने अपनी सहमति भी दी थी, लेकिन बावजूद इसके करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई लेटर जारी नहीं किया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जो बात मंत्री से हुई है. उन बातों को याद दिलवाने के लिए ये प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ भी नगरपालिका कर्मचारी संघ के समर्थन में आई है.

municipality workers union in faridabad
नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर सर्व कर्मचारी संघ भी इस आंदोलन में शामिल होगा और एक बड़ा आंदोलन करेगा. कर्मचारियों ने कहा कि वो फरीदाबाद नगर निगम (faridabad municipal corporation) में 30 साल से काम कर रहे हैं. इसके बाद भी वो कच्चे कर्मचारी हैं और उन्हें कम वेतन मिलता है. इतने कम वेतन में गुजारा मुश्किल है. ऐसे में कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.