फरीदाबाद: शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने पीला पंजा चलाया. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान ग्रेटर फरीदाबाद में काफी अवैध निर्माण किए गए थे, जिसकी शिकायत लगातार नगर निगम को मिल रही थी.
अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा
इसी के चलते ज्वाइंट कमिश्नर अलका चौधरी, ओमबीर, एसडीओ डीके सोलंकी और जेई मनीष सेहरावत की टीम ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. दिखाई दे रहा नजारा ग्रेटर फरीदाबाद कहां है जहां पर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में लोगों ने अपने अवैध निर्माण खड़े करने शुरू किए थे.
लॉकडाउन का फायदा उठाकर किया था निर्माण
इसी के चलते नगर निगम फरीदाबाद ओल्ड जोड़ने ज्वाइंट कमिश्नर अलका चौधरी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है.
नगर निगम जेई मनीष सहरावत ने बताया कि तीन दुकानें और एक बेसमेंट पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर अवैध निर्माण किया गया था. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- बागवानी की तरफ बढ़ता पलवल, बागवानी कृषि के लिए दी जा रही है सब्सिडी