फरीदाबाद: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सूरजकुंड रोड पर बने गांव खोरी में बड़े पैमाने पर निगम अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिसके चलते हल्का-फुल्का विरोध तो हुआ, लेकिन वो पुलिस बल के आगे सिरे नहीं चढ़ पाया.
दरअसल, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हुआ है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर तक जवाब मांगा है. इसी को देखते हुए सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ निगम अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में अवैध निर्माण फैक्ट्री पर चला प्रशासन का पीला पंजा
नगर निगम की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध करना शुरू किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते वो ज्यादा विरोध नहीं कर पाए. इलाके के लोगों की मानें तो उन्होंने ये जमीन गांव के ही लोगों से खरीदी है जिसे अवैध बताकर आज तोड़ा जा रहा है.