फरीदाबाद: हार्डवेयर-बाटा रोड अवैध कब्जों और मास्टर प्लान को हटाने के लिए नगर निगम ने पीला पंजा चलया है. इस सड़क पर करीब 70 सालों से बनी झुग्गियों को पुलिस बल ने हटाया. इस दौरान भारी तोड़-फोड़ भी की गई.
वहीं सालों से बसें झुग्गी वासियों का कहना था कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और अचानक आकर कार्रवाई शुरू कर दी गई. लोगों ने चेतावनी दी कि वो मर जाएंगे लेकिन यहां से नहीं जाएंगे.फिलहाल हालात बिगड़ते देख तोड़फोड़ विभाग के अफसरों ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है . नगर निगम के अफसरों का कहना था कि और पुलिस बल आने के बाद बाकी की तोड़फोड़ को अंजाम दिया जाएगा. ये एनजीटी का आदेश है जिस की पालना की जा रही है .