फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में अचानक एक चलती कार में आग लग गई. जब हादसा हुआ तो कार में दो पुलिसकर्मी सवार थे. आग लगते ही फुर्ती दिखाते हुए वो बाहर आ गये और बाल बाल बच गये. ये घटना बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर हुई. आग लगते ही कार धू-धू कर जलने लगी. पुलिसकर्मी थाने से जा रहे थे. कार की स्पीड बढ़ते ही आग लग गई.
करीब आधा घंटे तक कार जलती रही जिस पर फायर ब्रिगडे ने काबू पाया. बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड के बाहर का ये हादसा हुआ है. जहां पुलिस अधिकारियों की पर्सनल कार में सुबह अचानक आग लग गई. आग में कार पूरी तरह से स्वाहा हो गई. बताया जा रहा है कि बोनट में से जैसे ही धुआं निकला कार सवार पुलिस अधिकारी बाहर आ गये.
जैसे ही वो कार से बाहर आये तुरंत सारी कार आग की चपेट में आ गई. आग लगने के आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके आई आग को बुझाया. कार सवार पुलिस अधिकारी इनायत खान ने बताया कि वह सब इंस्पेक्टर बृजकिशोर के साथ आदर्श नगर थाने से पुलिस लाइन जा रहे थे. रास्ते में बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा तो दोनों बाहर निकल गए और अपनी जान बचाई.
आग किन कारणों से लगी थी इसके बारे में अभी कोई पता नहीं चल पाया है. चलती कार में आग लगने की इस घटना से पुलिसकर्मी भी हैरान हैं. उन्होंने बताया की कार में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. फिर भी अचानक आग लग गई ये चिंता की बात है.
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद के मेमनगर स्टेशन पर बस में लगी आग, देखें वीडियो