फरीदाबाद: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी गर्मी चरम पर है. हरियाणा के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. वैसे तो गर्मी सबको लगती है. गर्मी शुरू होते ही लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हरियाणा में गर्मी और तपती हुई धूप से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी इन दिनों परेशान हैं. वहीं, अब गर्मी से राहत पाने के लिए बंदर स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं.
मामला सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल के स्विमिंग पूल का है, जहां कई बंदर गर्मी से इस कदर परेशान हैं कि जिस पुल में इंसान नहाते हैं उसपर अब बंदरों ने कब्जा कर लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदरों का झुंड किस तरह से गर्मी से बचने के लिए स्विमिंग पूल में डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि जैसे इंसान स्विमिंग पूल में डुबकी लगाते हैं, ठीक उसी तरह से बंदरों का झुंड भी इस पुल में डुबकी लगा रहा है. कुछ बंदर स्विमिंग पुल के किनारे बैठे हैं तो कुछ बंदर स्विमिंग पूल के अंदर नहा रहे हैं.
गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों पशु-पक्षी भी तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. यही वजह है कि बंदर इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल इंजॉय कर रहे हैं. स्विमिंग पूल में बंदरों की मस्ती को लोग अपने-अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं, भी स्विमिंग में छलांग लगा-लगाकर जमकर मस्ती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच बारिश की भविष्यवाणी, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार, मेवात में पारा 43 के पार