फरीदाबादः 12 मई को हुए मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आने और दोबारा मतदान के आदेश के बावजूद भी फरीदाबाद के बूथ नंबर 88 पर शांति से मतदान संपन्न नहीं हुआ.
लोग लाइनों में खड़े होकर मतदान कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान मतदान केंद्र के बाहर जमकर मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने नारा लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर पोलिंग बूथ से दूर हटाया.
जिसको लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने सरकार पर लोकतंत्र का मजाक बनाने का आरोप लगाया है.
अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को केवल बंगाल दिखता है, लेकिन फरीदाबाद में हो रही गुंडागर्दी नजर नहीं आती.