फरीदाबाद: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र अपडेट होने के बाद गरीब और बुजुर्ग लोग बेहद परेशान हैं. इनमें त्रुटियों की वजह से उनकी पेंशन बंद हो गई है वहीं पात्र होने के बावजूद उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है. हरियाणा में यह आम समस्या बन गई है, वहीं फरीदाबाद में पेंशन बंद होने पर इसे दोबारा शुरू कराने पहुंचे बुजुर्ग दम्पति को कागजों में मृत घोषित बता दिया. जब वे प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने उनसे जीवित होने के प्रमाण के लिए उच्च अधिकारियों से मिलने को कहा. हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग दम्पति को पिछले महीने की रुकी हुई पेंशन तो मिल गई, लेकिन उनका राशन कार्ड अभी नहीं बना है.
हरियाणा परिवार पहचान पत्र अपडेट करने के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है. फरीदाबाद में जवाहर कॉलानी निवासी जगदीश सिंह और उनकी पत्नी मंजू को इस प्रक्रिया के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. इससे उन्हें ना तो पेंशन मिल रही है और ना ही राशन मिल रहा है. अब बुजुर्ग दम्पति पेंशन और राशन के लिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं. बुजुर्ग दम्पति खुद को जीवित साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
पढ़ें: परिवार पहचान पत्र बना परमानेंट परेशानी पत्र: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
मीडिया में मामला आने पर खुली नींद: बुजुर्ग दम्पति एक सप्ताह से अधिक समय से खुद को जीवित बताने के लिए रोजाना फरीदाबाद के सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे. अधिकारी और कर्मचारी उन्हें हर दिन कार्रवाई करने का आश्वासन देकर एक से दूसरे अधिकारी के पास भेज देते थे. आखिरकार बुजुर्ग दम्पति की परेशानी को मीडिया ने उजागर किया. इसके बाद अधिकारियों की नींद खुली और उनका रिकार्ड दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.
![faridabad latest news family identity card haryana Mistake in Haryana Family Identity Card](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17576399_faridabad_aspera.jpg)
सीएम सलाहकार के हस्तक्षेप से मिली रुकी पेंशन: सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद परेशान दम्पति अपनी गुहार लेकर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार मुकेश वशिष्ठ के समक्ष पहुंचें. उन्होंने उन्हें अपनी परेशानी बताई, जिस पर उन्होंने उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है. मुकेश वशिष्ठ के हस्तक्षेप के बाद बुजुर्ग दम्पति को एक महीने की रुकी हुई पेंशन मिल गई, लेकिन राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है. जिसके बनने के बाद ही इन्हें राशन मिल सकेगा. मुकेश ने बताया कि बुजुर्ग दम्पति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए उन्हें पिछले महीने की रुकी हुई पेंशन तुरंत दिलवाई गई है. उनकी अन्य समस्याओं का समाधान भी जल्द किया जाएगा.
हरियाणा में पहचान पत्र बने परेशानी: हरियाणा में गरीब, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अपडेट करने की प्रक्रिया नई परेशानी बनकर सामने आई है. प्रदेश में बड़ी संख्या में पहचान पत्रों में गड़बड़ी होने के कारण उनके हरियाणा में राशन कार्ड रद्द हो गए हैं. वहीं कुछ लोगों की आय अधिक दिखाई गई है. ऐसे में लोग पिछले कई दिनों से इन गलतियों को सुधारने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.