फरीदाबाद: जिले के मिर्जापुर गांव के इलाके में नगर निगम फरीदाबाद कूड़ा डंपिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध करते हुए मिर्जापुर गांव के ग्रामीण शनिवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे.
ग्रामीणों ने मंत्री मूलचंद शर्मा से कहा कि गांव को किसी भी कीमत पर विषैला नहीं होने दिया जाएगा. मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वो इस बारे में अधिकारियों से बातचीत कर इस मामले पर संज्ञान लेंगे.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर बाहर आए ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव मिर्जापुर में पहले से ही सीवर डिस्पोजल बना हुआ है. जिसके चलते वो पहले से ही परेशान हैं. अब नगर निगम शहर के कूड़े का डंपिंग स्टेशन बना रहा है. जिससे ग्राम वासियों का जीवन संकट में आ जाएगा. उन्होंने साफ किया की किसी भी कीमत पर वो अपने गांव में कूड़े का डंप स्टेशन नहीं बनने देंगे.
गांव वासियों ने बताया कि उनकी मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये डंपिंग यार्ड उनके गांव में बन जाएगा. तो गांव में जीवन नर्क के समान हो जाएगा. लोग सांस लेने को तरस जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो किसी भी कीमत पर इस डंपिंग यार्ड को गांव में नहीं बनने देंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले कूड़े का डंपिंग स्टेशन गुरुग्राम रोड पर बंधबाड़ी गांव में बना हुआ था, लेकिन इस डंपिंग स्टेशन की अपग्रेडिंग को लेकर नगर निगम ने अब मिर्जापुर गांव में डंपिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू किया है. जिसका गांव वासी पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी और जेजेपी साथ मिलकर लड़ेगी बरोदा उपचुनाव: सीएम मनोहर लाल