ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नाबालिग लड़के ने की आत्महत्या, जिला प्रशासन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Minor commits suicide in Faridabad

फरीदाबाद में रिवाजपुर गांव के 15 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Minor commits suicide in Faridabad Riwajpur Village
फरीदाबाद में 15 साल के नाबालिग ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:18 PM IST

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में रिवाजपुर गांव के 15 साल के किशोर ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने आरोप लगाया है कि इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना है. जिसके लिए प्रशासन ने आसपास के मकानों को तोड़ने का नोटिस दिया है. ये नाबालिग भी इसी बात से डर गया था कि उसका मकान भी टूट जाएगा. मकान को टूटने से बचाने के लिए नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली है.

15 साल के नाबालिग ने आत्महत्या की तो परिजनों ने आरोप लगाया कि रिवाजपुर गांव में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा घरों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं. इसी को लेकर इलाके के लोग पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि वह नहीं चाहते कि उनके इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाए. क्योंकि इससे उनके यहां हवा पानी सब खराब हो जाएगा.

जिसके चलते इलाके के कुछ लोगों को प्रशासन ने मकानों को हटाने के लिए घरों के बाहर नोटिस लगा दिए थे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चा इसी बात से घबराया हुआ था. उसे लगता था कि जिला प्रशासन उसके मकान को तोड़ देगा. जिसके बाद बच्चा काफी दिनों से डिप्रेशन में था. जिसके चलते उसने घर में आत्महत्या कर ली. मृतक किशोर के परिजनों ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां से कहा था कि यदि वो अपनी जान दे देगा तो क्या उनके मकान टूटने से बच जाएंगे?

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पूर्व पार्षद व उसके बेटे ने नहीं लौटाए 14.5 लाख, व्यक्ति ने बेटी से वीडियो बनवाकर की आत्महत्या

तब उसकी मां ने उसे ऐसा कदम उठाने से मना किया. लेकिन जब मां मजदूरी करके शाम को घर लौटी तो उसका बच्चा संदिग्ध अवस्था में मिला. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव के अधिकारी का कहना है कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. किस वजह से नाबालिग ने सुसाइड किया है. ये मामले की जांच में साफ हो पाएगा. जो भी कार्रवाई होगी जल्द ही पूरी की जाएगी. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में रिवाजपुर गांव के 15 साल के किशोर ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने आरोप लगाया है कि इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना है. जिसके लिए प्रशासन ने आसपास के मकानों को तोड़ने का नोटिस दिया है. ये नाबालिग भी इसी बात से डर गया था कि उसका मकान भी टूट जाएगा. मकान को टूटने से बचाने के लिए नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली है.

15 साल के नाबालिग ने आत्महत्या की तो परिजनों ने आरोप लगाया कि रिवाजपुर गांव में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा घरों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं. इसी को लेकर इलाके के लोग पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि वह नहीं चाहते कि उनके इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाए. क्योंकि इससे उनके यहां हवा पानी सब खराब हो जाएगा.

जिसके चलते इलाके के कुछ लोगों को प्रशासन ने मकानों को हटाने के लिए घरों के बाहर नोटिस लगा दिए थे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चा इसी बात से घबराया हुआ था. उसे लगता था कि जिला प्रशासन उसके मकान को तोड़ देगा. जिसके बाद बच्चा काफी दिनों से डिप्रेशन में था. जिसके चलते उसने घर में आत्महत्या कर ली. मृतक किशोर के परिजनों ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां से कहा था कि यदि वो अपनी जान दे देगा तो क्या उनके मकान टूटने से बच जाएंगे?

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पूर्व पार्षद व उसके बेटे ने नहीं लौटाए 14.5 लाख, व्यक्ति ने बेटी से वीडियो बनवाकर की आत्महत्या

तब उसकी मां ने उसे ऐसा कदम उठाने से मना किया. लेकिन जब मां मजदूरी करके शाम को घर लौटी तो उसका बच्चा संदिग्ध अवस्था में मिला. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव के अधिकारी का कहना है कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. किस वजह से नाबालिग ने सुसाइड किया है. ये मामले की जांच में साफ हो पाएगा. जो भी कार्रवाई होगी जल्द ही पूरी की जाएगी. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.