फरीदाबाद: सुरजकुंड मेले में स्कूली बच्चों ने 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुती दी. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुती के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि बच्ची को कोख में ना मारा जाए. उनको भी जीने का अधिकार है.
आज किसी भी क्षेत्र में लड़कियां किसी से पीछे नहीं है. देश के विकास में लडकियों की अहम भूमिका है. बच्ची पढ -लिखकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रही हैं. कार्यक्रम में बताया कि आज भी कुछ लोग पुरानी विचारधारा को पकड़े हुए हैं और बच्चियों की कोख में हत्या करवा रहे है. समाज में ऐसे लोगो की कोई जगह नहीं है. एक अच्छे समाज का निमार्ण तभी हो सकता है जब हम लोग बच्चियों को समाज का हिस्सा बनाए.