फरीदाबाद: उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश की वजह से यमुना नदी उफान पर है. हरियाणा में भी मंगलवार से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से फरीदाबाद की मंझावली में यमुना का जलस्तर (Flood In Faridabad) बढ़ गया. मंझावली पुल पर अचानक से यमुना में ज्यादा पानी आने पर एक कैंटर चालक, कैंटर समेत पानी में फंस गया.
आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो दयाचंद नाम का स्थानीय निवासी अपनी जान की परवाह किए बिना ड्राइवर का रेस्क्यू करने के लिए नदी में कूद गया. दयाचंद और एक अन्य ने मिलकर कैंटर चालक का रेस्क्यू किया गया. तिगांव पुलिस ने दयाभाटी को इस साहसिक काम के लिए 1100 रुपये के इनाम से सम्मानित भी किया. इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दयाभाटी कैंटर चालक का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- अगर करनाल की तरह यहां बारिश हुई तो डूब जाएगा हरियाणा का ये शहर