फरीदाबाद: सेक्टर-17 में पुलिस थाने के बाहर 55 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Man commits suicide) कर ली. हनी ट्रैप के मामले से परेशान होकर शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. 55 वर्षीय शंकर नरूला फरीदाबाद के सेक्टर-16 की सैनिक कॉलोनी का रहने वाला था.
खबर है कि दिल्ली की रहने वाली लड़की ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद हनी ट्रैप का जाल बिछाकर शख्स को ब्लैकमेल करने लगी. परिजनों का आरोप है शंकर नरूला ने इस मामले की शिकायत सेक्टर-17 थाना पुलिस की अपराध जांच शाखा को दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे परेशान होकर शंकर नरूला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- जमीन के लिए दो भाइयों में जंग, रिवॉल्वर तानकर खड़े हो गए आमने-सामने, देखें वीडियो
फरीदाबाद सेक्टर-17 थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उनको अभी तक परिवार की तरफ से किसी प्रकार की कोई हनी ट्रैप से संबंधित शिकायत नहीं दी गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.