ETV Bharat / state

फरीदाबाद में लोहड़ी पर्व की धूम: शहर के बाजारों में लौटी रौनक, लोग मना रहे लोहड़ी - फरीदाबाद में लोहड़ी

लोहड़ी का पर्व पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी के दिन फरीदाबाद के बाजारों में भी रौनक (Lohri celebrated in Faridabad) लौट आई है. शहरवासी एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ ही गजक, मूंगफली भी बांट रहे हैं.

Lohri celebrated in Faridabad Lohri festival in Faridabad
फरीदाबाद में लोहड़ी पर्व की धूम: शहर के बाजारों में लौटी रौनक, बेटी के जन्म पर भी मनाई लोहड़ी
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:48 PM IST

लोहड़ी के दिन फरीदाबाद के बाजारों में भी लोटी रौनक.

फरीदाबाद: देश में हर साल लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी के त्योहार पर शहर के बाजारों में भी रौनक (Lohri festival in Faridabad) देखने को मिल रही है. बदलते जमाने के साथ साथ लोहड़ी पर्व को मनाने के तरीके और रिवाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले जहां लोहड़ी के आते ही शहर की गलियों में बच्चों की टोलियां ...'सुंदर मुंदरिये तेरा कोण बचेरा, दुलहा भटी वाला, दुल्हले दी विहाइ, शेर शकर पाई'... जैसे लोकगीत गाकर लोहड़ी मांगती नजर आती थी. अब लोग अपने परिवार के साथ ही इस त्योहार को मनाते हैं.

घरों में शादी के बाद नई दुल्हन के घर आने पर या लड़के के जन्म पर, उसकी पहली लोहड़ी मनाते थे, लेकिन अब लड़की के पैदा होने पर भी लोहड़ी की रस्म मनाई जाने लगी है. लोहड़ी पर बाजारों में मूंगफली और रेवड़ी के साथ गजक व मक्की के फूले खूब नजर आ रहे हैं. कई तरह की गजक के गिफ्ट पैक भी बाजार में उपलब्ध हैं. जिसे लोगों ने अपने मित्रों व सगे संबंधियों के लिए खरीदे हैं.

पढ़ें: Makar Sankranti 2023: जानिए इस साल कब है मकर सक्रांति का त्योहार, शुभ मुहूर्त व पूजा का विधि विधान

दुकानदार भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित हैं, दुकानदारों का मानना है कि कोरोना और नोटबंदी के कारण बाजार में मंदी का दौर चल रहा था. इस त्योहार पर उससे निजात मिल सकेगी. दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में हर चीज सस्ती है.

लोहड़ी पर जरूर करें ये काम

1- सुख-समृद्धि पाने के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं, बाद में इन्हें गरीब कन्याओं में बांट दें.

2- गरीबों को गुड़ और तिल का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

3- लोहड़ी पर काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है.

4- इस दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्रह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

5- इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना हर तरह से शुभता लेकर आता है.

पढ़ें: यमुनानगर जेल में कैदियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी और मकर संक्रांति, देखें वीडियो

लोहड़ी के दिन फरीदाबाद के बाजारों में भी लोटी रौनक.

फरीदाबाद: देश में हर साल लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी के त्योहार पर शहर के बाजारों में भी रौनक (Lohri festival in Faridabad) देखने को मिल रही है. बदलते जमाने के साथ साथ लोहड़ी पर्व को मनाने के तरीके और रिवाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले जहां लोहड़ी के आते ही शहर की गलियों में बच्चों की टोलियां ...'सुंदर मुंदरिये तेरा कोण बचेरा, दुलहा भटी वाला, दुल्हले दी विहाइ, शेर शकर पाई'... जैसे लोकगीत गाकर लोहड़ी मांगती नजर आती थी. अब लोग अपने परिवार के साथ ही इस त्योहार को मनाते हैं.

घरों में शादी के बाद नई दुल्हन के घर आने पर या लड़के के जन्म पर, उसकी पहली लोहड़ी मनाते थे, लेकिन अब लड़की के पैदा होने पर भी लोहड़ी की रस्म मनाई जाने लगी है. लोहड़ी पर बाजारों में मूंगफली और रेवड़ी के साथ गजक व मक्की के फूले खूब नजर आ रहे हैं. कई तरह की गजक के गिफ्ट पैक भी बाजार में उपलब्ध हैं. जिसे लोगों ने अपने मित्रों व सगे संबंधियों के लिए खरीदे हैं.

पढ़ें: Makar Sankranti 2023: जानिए इस साल कब है मकर सक्रांति का त्योहार, शुभ मुहूर्त व पूजा का विधि विधान

दुकानदार भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित हैं, दुकानदारों का मानना है कि कोरोना और नोटबंदी के कारण बाजार में मंदी का दौर चल रहा था. इस त्योहार पर उससे निजात मिल सकेगी. दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में हर चीज सस्ती है.

लोहड़ी पर जरूर करें ये काम

1- सुख-समृद्धि पाने के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं, बाद में इन्हें गरीब कन्याओं में बांट दें.

2- गरीबों को गुड़ और तिल का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

3- लोहड़ी पर काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है.

4- इस दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्रह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

5- इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना हर तरह से शुभता लेकर आता है.

पढ़ें: यमुनानगर जेल में कैदियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी और मकर संक्रांति, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.