फरीदाबाद: पुलिस ने फरीदाबाद में अवैध शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 356 पेटी अवैध शराब जब्त की हैं, जिनमें 170 पेटी बीयर की हैं. फरीदाबाद पुलिस थाना सेक्टर-58 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद पुलिस थाना सेक्टर-58 के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पलवल गांव के कारना निवासी हरिओम को अवैध शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर गाड़ियों में अवैध शराब को लेकर आ रहा है. इस बीच असावती के पास पुलिस ने नाका लगाया और संदिग्ध गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी लेना शुरू किया.
पढ़ें : फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, अवैध शराब से भरी कार छोड़कर तस्कर फरार
इस दौरान आरोपी गाड़ी लेकर पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी से गाड़ी के कागज मांगें. पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की कई पेटियां बरामद हुई. आरोपी की गाड़ी से शराब के विभिन्न ब्रांड की 356 पेटियां बरामद की गई. इस संबंध में आरोपी ने जब इनका बिल व अन्य दस्तावेज मांगें गए तो आरोपी इन्हें पेश नहीं कर पाया. इस पर पुलिस ने हरिओम के खिलाफ फरीदाबाद में अवैध शराब तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-20 से थोक रेट पर शराब लेकर पलवल के गांव में सप्लाई करता है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक महीने से ही यह गाड़ी चला रहा है. इससे पहले वह दूध का काम करता था. आरोपी ने बताया कि उसके 3-4 साथी भी इसमें शामिल हैं. जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी.