फरीदाबाद: केंद्र सरकार के बजट के बाद अब 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में जनता कयास लगा रही है कि इस बार हरियाणा का बजट अनुपूरक होगा. किचन से लेकर नौकरी वाले को भी इस बजट में राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बजट सेशन को लेकर क्या कुछ तैयारियां हैं, इसपर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार का बजट जनहित में होगा और हमने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
उन्होंने कहा कि पहले जब विधानसभा के पटल पर कोई भी प्रस्ताव आता था या विधानसभा में कोई भी बिल आता था. तो उसे ना तो विपक्षी विधायक ठीक ढंग से पढ़ सकते थे और ना ही पक्ष के विधायक इसे सही तरह से पटल पर रख पाते थे. ऐसे में पक्ष के विधायक की ओर से रखा गया बिल पास भी हो जाए, तो भी विपक्ष विधानसभा के अंदर हमलावर रहता था. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यही वजह है कि अब हमने एक कानून बनया है, जिसके तहत अगर किसी विधायक को कोई भी बिल या किसी भी चीज को लेकर बहस करनी है, तो उसे विधानसभा अध्यक्ष के पास 5 दिन पहले लिखित में बताना होगा.
उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा में विपक्ष द्वारा काफी हल्ला मचाया जाता था, लेकिन मैंने तमाम विधायकों को चाहे पक्ष हो या विपक्ष. उनको साफतौर पर कहा कि आप जो भी समस्या रखना चाहते हैं वो रखें, हम आपकी बात सुनेंगे, सवाल-जवाब कीजिए, लेकिन हंगामा मत कीजिए. क्योंकि आप जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और ऐसे में जनता हर एक बहस को मीडिया के माध्यम से लाइव देख रहे हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों विधायकों ने सहमति जताई और यही वजह है कि पिछले 3 साल से जब भी विधानसभा का सत्र शुरू होता है तो विधायकों की नोकझोंक कम देखने को मिलती है.
हरियाणा विधानसभा स्पीकर का कहना है कि अब विधानसभा बढ़िया वातावरण में चलता है. हमारी कोशिश रहती है कि विधानसभा में तरह-तरह के बदलाव लाए जाएं और यही वजह है कि हमने विधानसभा को पहले पूरी तरह से पेपरलेस बनाया. हर एक विधायकों को विधानसभा की ओर से टैब मुहैया करवाया, जिससे पर्यावरण सरंक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि पेपर वर्क होगा तो पेड़ कटेंगे क्योंकि पेड़ से ही पेपर बनता हैं, ऐसे में अब पेपरलेस विधानसभा होने से पर्यावरण को भी संरक्षण मिल रहा है. इस विधानसभा में हम एक और बदलाव करने जा रहे हैं जिसके तहत अब विधानसभा की कार्यवाही से लेकर सवाल-जवाब से लेकर तमाम चीजें अब हिंदी में होंगी क्योंकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अब जो भी वर्क होगा विधानसभा के अंदर सभी वर्ग हिंदी में ही होंगे.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, 5 घंटे डायवर्ट रहेगा ये रूट
वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आगे बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार का बजट हर बार की तरह जनता के लिए अनुपूरक होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद वित्त मंत्री हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को जनता की परवाह है. गौरतलब है कि बजट चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी पार्टियों के विधायकों को लंच पर बुलाया था. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां तमाम विधायकों के साथ लंच किया वहीं प्री-बजट को लेकर चर्चा भी की.