फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड का विरोध हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में देखा जा रहा है. बल्लभगढ़ में महापंचायत के जरिए निकिता के कातिलों को फांसी दिलाने की अपील की गई. लेकिन महापंचायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ शरारती तत्वों ने बवाल करना शुरू कर दिया.कई दुकानों पर पत्थरबाजी हुई, तो कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.
'महापंचायत की अनुमति नहीं थी'
डीसीपी सुमेर ने कहा कि महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई थी. साथ ही भीड़ ना जुटाने के लिए भी कहा गया था. उपद्रवियों ने हाईवे जाम के दौरान पत्थरबाजी की, उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. अब हालात सामान्य हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
हिंसक प्रदर्शन को निकिता के परिवार ने बताया निंदनीय
महापंचायत के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन के संबंध में निकिता के परिजनों ने कहा कि वो इस तरह के प्रदर्शनों का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा जो भी शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने की कोशिश की वो गलत था. इस तरह की किसी भी घटना के लिए समर्थन नहीं करते हैं.
कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास
बताया जा रहा है कि बल्लभगढ़ में हुए हिंसक प्रदर्शन की शुरुआत महापंचायत से ही हुई. यहां जब कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भाषण देना शुरू किया तो एक शख्स ने उनके ऊपर जूता फेंकने की कोशिश की, लेकिन उसके तुरंत बाद उसे काबू कर लिया गया.
लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत
पहले गृहमंत्री अनिल विज ने यूपी सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए हरियाणा में भी लव जिहाद कानून बनाने के संकेत दिए. वहीं अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मामले में लव जिहाद एंगल को लेकर कानून बनाने पर विचार करने की बात कही है.
ये भी पढे़ं- बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'
सीएम ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ निकिता हत्या मामले को 'लव जिहाद' से जोड़ा जा रहा है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस पर गौर कर रही है और कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है ताकि दोषी बच न सके, और किसी निर्दोष को सजा न हो.