फरीदाबाद: कांग्रेस के सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों से जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में घूम रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर ने अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को संबोधित किया. नागर ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने अब तक लोगों में भय, भ्रष्टाचार, आतंक, जमीनों पर अवैध कब्जे करना, अवैध बिल्डिंग बनाने जैसे काम किए हैं.
ललित नागर ने फरीदाबाद से जीत दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि हम सौ फीसदी जीतेंगे, उन्होंने कहा कि पुराने सांसद का यहां के गांवों में विरोध हो रहा है और वो गांवों में बाउंसर लेकर चलते हैं. कोई उनका विरोध करता है तो बाउंसरों से बिठाने का काम करते हैं जनता पूछती है कि आपने 5 साल में क्या किया है. बीजेपी ने पांच साल में धर्म, मंदिर, मस्जिद और सैनिकों के नाम पर राजनीति की है.
बीजेपी ने फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही नेताओं में कांटे की टक्कर होना तो लगभग तय है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर यहां से अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं.