फरीदाबाद: आईएमटी चौक सेक्टर2 के पास 8वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत (labour died in faridabad) हो गई. बिहार का करने वाला दिलशाद निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सरिया बांधने का काम कर रहा था. सरिया बांधते वक्त दिलशान का संतुलन बिगड़ा और वो आठवीं मंजिल (labour fell from 8th floor in faridabad) से नीचे आ गिरा. जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
निर्माणाधीन बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, बिहार का रहने वाला था मृतक - फरीदाबाद में 8वीं मंजिल से मजदूर गिरा
रविवार को फरीदाबाद में मजदूर की मौत (labour died in faridabad) हो गई. बिहार का रहने वाला दिलशाद निर्माणाधीन बिल्डिंग में सरिया बांधने का काम कर रहा था. अचनाक वो 8वीं मंजिल से नीचे आ गिरा.
labour died in faridabad
फरीदाबाद: आईएमटी चौक सेक्टर2 के पास 8वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत (labour died in faridabad) हो गई. बिहार का करने वाला दिलशाद निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सरिया बांधने का काम कर रहा था. सरिया बांधते वक्त दिलशान का संतुलन बिगड़ा और वो आठवीं मंजिल (labour fell from 8th floor in faridabad) से नीचे आ गिरा. जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.